Thursday - 11 January 2024 - 2:52 AM

दिवाली की रात दिल्ली की हवा क्यों घुला ज़हर?

जुबिली स्पेशल डेस्क

दिल्ली एनसीआर की हवा एक बार दम घुटने वाली होती जा रही है। दरअसल दिल्ली-एनसीआर में हवा की सेहत बिगड़ सकती है।

दरअसल दिवाली की रात को राजधानी दिल्ली की हवा एक बार फिर प्रदूषण बढ़ गया है। दिल्ली के कई इलाकों का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स गंभीर श्रेणी में पहुंच चुका है।

जिन इलाकों के एक्यूआई में बढ़त दर्ज की जा रही है, उनमें जहांगीरपुरी, आर के पुरम, ओखला, श्रीनिवासपुरी, आनंद विहार, वजीरपुर, बवाना, रोहिणी शामिल हैं।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने अगले एक सप्ताह दिल्ली-एनसीआर के एयर क्वालिटी इंडेक्स ने एक रिपोर्ट पेश की है और बताया है कि कितना हवाओं में प्रदूषण का स्तर खराब हो गया है।

अब ताजा अपडेट जो आया है उससे एक बात तो साफ हो गई है है कि दिल्ली की हवा में लगातार जहर घुलता जा रहा है, जिसकी वजह से यहां पर रहने वाले लोगों आने वाले दिनों में और परेशानी उठानी पड़ सकती है।

PHOTO SOCIAL MEDIA

कहां-कितना रहा AQI?

  •  आरके पुरम                                       999
  • जहांगीरपुरी                                        847
  • जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम               710
  • रोहिणी                                               586

क्या है एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स)
0-50 अच्छा
51-100 औसत
101-200 असामान्य
201-300 खराब
301-400 ज्यादा खराब
400 से ज्यादा बेहद खतरनाक
वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) गणना : वायु गुणवत्ता सूचकांक कण पदार्थ (पीएम<सब>2.5और पीएम<सब>10), ओजोन (ओ<सब>3), नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (NO) 2 ), सल्फर डाइऑक्साइड (SO 2 ) और कार्बन मोनोऑक्साइड (सीओ) उत्सर्जन के माप पर आधारित है।

इससे पहले जब 2021 में स्थिति ख़राब हुई थी तब दिल्ली-एनसीआर में अब 50 फीसदी स्टाफ को वर्क फ्रॉम होम करने के लिए कहा गया था । ये 21 नवंबर तक लागू रहा था । सरकारी बल्कि प्राइवेट को भी यह आदेश मानने को कहा गया था कहा गया था।

मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियां और खेतों में आग लगाने (पराली आदि जलाने) को दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण का कारण माना जा रहा है। डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि लोगों को सांस लेने में समस्या बढ़ सकती है। वहीं, वैज्ञानिकों ने अगले दो हफ्तों में दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी होने की चेतावनी दी है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com