Saturday - 6 January 2024 - 11:02 AM

सिरफिरा शख्स ने खेला खूनी खेल का तांडव, इस वजह से पूरे परिवार को उतारा मौत के घाट

जुबिली न्यूज डेस्क

लखनऊ. कहते है रिश्तों का मेनडोर विश्वास है। अगर रिश्ते में विश्वास ही खत्म हो जाए चतो रिश्तों की डोर कमजोर पड़ जाती है। रिश्ता चाहे कोई भी हो उसकी डोर विश्वास पर टिका होता है। कहते है रिश्तों में एक बार शक घर कर जाए तो फिर उसे निकालना बेहद मुश्किल होता है। शक की एक ऐसी ही घटना हम आपको बताने जा रहे है जिसने हसते खेलते परिवार को बर्बाद कर दिया। ये घटना यूपी के बाराबंकी की है।  पति ने अपने शक के चलते पति पत्नी के रिश्तों को शर्मसार कर दिया। रिष्तों को ऐसा खूनी खेल खेला जिसे जानकर आप भी दंग रह जाएंगे।

दरअसल यूपी के बाराबंकी से रिश्चों के खूनी खेल का तांडव देखने को मिला है।अवैध संबंधों के शक में एक शख्स ने पहले अपनी पत्नी को मार कर घर में दफनाया और जब इतने से भी उसका मन नहीं भरा तो उसने अपने छोटे भाई और पिता पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में छोटे भाई की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गया।

आत्महत्या की कोशिश

हद तो तब हो गई जब यह सिरफिरा शख्स छत पर खड़ा होकर तमंचे से खुद को मारने की कोशिश कर रहा था। आस पास के लोगों ने उसे समझाने की काफी कोशिश की लेकिन फिर भी उसने अपने ऊपर फायर कर आत्महत्या की कोशिश की. इस कोशिश में सिरफिरे शख्स की गर्दन में गोली लगी है और वह गंभीर रूप से घायल हुआ है। इस पूरे घटनाक्रम का आसपास के लोगों ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें-योगी सरकार के कर्मचारी नाराज़, कैंडल मार्च की तैयारी

 शक ने ली पूरे परिवार की जान

यह पूरा मामला बाराबंकी के थाना क्षेत्र के शुकुलपुर गांव की है। यहां विजय शुक्ला नाम के सिरफिरे को शक था कि उसकी पत्नी के उसी के छोटे भाई के साथ अवैध संबंध हैं। इसे लेकर उसने दो दिन पहले अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया था। उसने पत्नी का शव घर में ही दफना दिया था लेकिन उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ। उसने अपने छोटे भाई अखिलेश ऊर्फ अजय और पिता राजनारायन पर भी धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में छोटे भाई की मौके पर ही मौत हो गई और पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। पिता का लखनऊ ट्रोमा सेंटर में इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें-यूपी सरकार ने 15 अगस्त को लेकर किया ये बड़ा एलान, नहीं मना सकेंगे छुट्टी, करना होगा ये काम

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com