Thursday - 11 January 2024 - 1:47 PM

गर्मी ने मचाया हाहाकार, देर से जागी सरकार

जुबिली न्यूज ब्यूरो

चिलचिलाती धूप, चढ़ता पारा और लू का थपेड़ा,पूरे उत्तर भारत में हाहाकार मचा रहा है। मानसून में होती देरी, गर्मी के कहर को और बढ़ा रही है। पारा लगातार चढ़ता जा रहा है। बीते कुछ दिनों से खासकर यूपी के पूर्वांचल में लगभग सभी जिलों में पारा 40 के पार ही रिकॉर्ड किया गया। पीने के पानी की किल्लत और बिजली की कटौती ने हालात और भी ख़राब कर दिए हैं.

यूपी के पूर्वांचल में इस समय लू और गर्म हवाओं का असर सबसे ज्यादा दिख रहा है। भीषण गर्मी और लू का प्रकोप जानलेवा साबित होने लगा है। सिर्फ बलिया जिले में गर्मी से 54 लोगों के मौत का दावा किया गया। गर्मी से इतने लोगों की मौत की खबर आते ही हड़कंप मच गया। हालांकि जिस सीएचसी अधीक्षक ने बयान दिया था कि गर्मी के चलते 54 लोगों की मौत हुई है। उन्हें हटा दिया गया। उनका बलिया से तबादला कर दिया गया।

सरकार की तरफ से साफ किया गया कि ये मौतें गर्मी की वजह से नहीं हुई हैं। बल्कि स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि वो स्वयं हालात पर नजर रखे हुए हैं। स्वाथ्य मंत्री भले ही आश्वासन दे रहे हो मगर योगी सरकार के दूसरे मंत्री और बलिया सदर के विधायक दयाशंकर सिंह ने तो ये भी कह दिया कि हर साल बलिया में गर्मी के महीने में ज्यादा मौते होती है.. मामला तूल पकड़ता इससे पहले दयाशंकर अपने बयांन से मुकर गए.

बलिया की खबरों पर बवाल मचा ही हुआ था कि अयोध्या में भी एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी की लू लगाने से मौत हो गयी.
सरकार की तरफ से जारी एडवाइजरी में गर्मी से बचने के लिए लोगों से घरों में रहने के लिए कहा गया है। लेकिन बिजली की व्यवस्था इतनी चरमराई हुई है कि लोगों का घरों में रहना भी मुहाल हो गया है। बिजली विभाग की तरफ से कहा गया कि अचानक बिजली की डिमांड बढ़ गई। इसलिए बिजली की आपूर्ति करने में दिक्कत आ रही है। विद्युत् केन्द्रों पर लोगो ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया है.

लेकिन जब मौसम विभाग ने गर्मी का अनुमान जारी कर दिया था, ये भी पता था कि गर्मी में डिमांड बढ़ ही जाती है फिर समय रहते बिजली आपूर्ति की व्यवस्था को क्यों नहीं सुधारा गया। इस सवाल का जवाब बिजली विभाग के पास नहीं है। खबर है कि सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने भी खराब बिजली व्यवस्था के लिए बिजली विभाग के आला अधिकारियों को फटकार लगाई थी।

ये भी पढ़ें-‘आदिपुरुष’ को उठी बैन करने की मांग, साधू-संतों ने मेकर्स पर लगाए ये आरोप!

फिलहाल शहर हो या देहात बिजली की कटौती से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं।बिजली की कटौती को लेकर समाजवादी पार्टी ने निशाना साधा। समाजवादी पार्टी ने ट्वीट किया कि बीजेपी सरकार ने 6 साल में एक भी नया बिजलीघर नहीं बनाया है। ना ही बिजली का उत्पादन बढ़ा है।

ये भी पढ़ें-गीता प्रेस गोरखपुर स्वीकार करेगा गांधी शांति पुरस्कार, पैसे लेने से इनकार, जानें क्यों

इधर भीषण गर्मी, हीट वेव और उससे हुई लोगों की मौत के दावे के बीच मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने आला अधिकारियों के साथ बैठक की। CM योगी ने लू की स्थिति की समीक्षा की। ।इस बीच सवाल ये भी उठाने लगे हैं कि जब सरकार को पहले से ही मौसम का पूर्वानुमान मिलता रहा तब भी व्यवस्थाओं को करने में इतनी देर क्यों हुयी. ताजा हालत तो सरकार के प्रबंधन की विफलता को ही दिखा रहे हैं.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com