Sunday - 14 January 2024 - 4:27 PM

राज्यपाल को अपनी बात रखने का नहीं है अधिकार!

न्यूज डेस्क

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक अपने बयानों की वजह से हमेशा चर्चा में रहते हैं। वह अपने बयानों की वजह से कई बार बीजेपी के लिए मुश्किलें खड़ी कर चुके हैं। एक बार फिर राज्यपाल सत्यपाल मलिक चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने राज्यपाल के पद को बड़ी बात कही है।

राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने 22 अक्टूबर को कहा कि देश में राज्यपाल का पद बहुत कमजोर होता है। उन्हें प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करने या अपने दिल की बात कहने का अधिकार नहीं है।

मलिक रियासी जिले के कटरा शहर में माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय के सातवें दीक्षांत समारोह में संबोधित करते हुए यह बातें कही। उन्होंने कहा कि वे अपनी टिप्पणी को लेकर आशंकित रहते हैं कि नई दिल्ली में कोई परेशान न हो जाए।

मलिक ने कहा, ‘राज्यपाल एक कमजोर पद है। उसे प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करने या अपने दिल की बात कहने का अधिकार नहीं है। मैं लगभग तीन दिनों तक आशंकित रहता हूं कि मेरे शब्दों ने दिल्ली में किसी को नाराज तो नहीं किया है।’

उन्होंने कहा कि हुर्रियत, मुख्यधारा की पार्टियों, धार्मिक उपदेशकों और मौलवियों ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल आम कश्मीरी लोगों के बच्चों को मरवाने में किया जबकि उनमें से किसी ने भी आतंकवाद की वजह से अपनों को नहीं खोया।

राज्यपाल मलिक ने आरोप लगाया कि ‘प्रभावी और शक्तिशाली’  तबकों ने कश्मीरी युवाओं के सपने और उनकी जिंदगियों को तबाह कर दिया। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह इस सच्चाई को समझें और राज्य में शांति और समृद्धि लाने के केंद्र सरकार के प्रयासों में शामिल हो जाएं।

मलिक ने कहा, ‘उन सभी के अपने बच्चों का कॅरियर अच्छा चल रहा है और लेकिन आम कश्मीरी व्यक्ति के बच्चों को बताया गया कि स्वर्ग का रास्ता मारे जाने में है।’

मलिक ने कहा, ‘मैंने खुफिया एजेंसियों से भी इनपुट नहीं लिया। वे भी दिल्ली या हमें सच नहीं बता रहे हैं।’

मलिक ने कहा, ‘मैंने सीधे तौर पर 150 से 200 कश्मीरी युवाओं से बात की और कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में उन्हें पहचानने की कोशिश की जो राष्ट्रगान पर खड़ा नहीं होते हैं। मैंने उनसे और 25 से 30 साल के आयु वर्ग वाले उन लोगों से बात की जिनके सपने कुचल दिए गए, वे भ्रमित हैं और गुस्से में हैंज्वे न तो हुर्रियत चाहते हैं, न हमें चाहते हैं और न केंद्र सरकार को या स्वायत्तता को क्योंकि उन्हें बताया गया है कि स्वर्ग जाने का रास्ता मरने में है।’

यह भी पढ़ें :  कनाडा में ‘सिंह इज किंग’

राज्यपाल ने कहा कि मैंने ऐसे युवाओं से कहा कि उनके पास कश्मीर में पहले से ही स्वर्ग है। उन्होंने कहा कि 22,000 कश्मीरी युवा राज्य से बाहर शिक्षा हासिल कर रहे हैं।

मलिक ने सवाल उठाते हुए कहा कि ‘उन्हें शिक्षा के लिए राज्य से बाहर क्यों जाना पड़ता है ? ऐसा इसलिए है क्योंकि हम पिछले कई दशकों से राज्य में मानक शिक्षा छात्रों को मुहैया नहीं करा पाए हैं। कश्मीर में भेजे गए धन का इस्तेमाल अगर नेता और नौकरशाह सही तरीके से करते तो आपके घरों की छतें सोने की बन गई होतीं।’

यह भी पढ़ें : बीसीसीआई में ‘दादा’ युग शुरु

यह भी पढ़ें :  कांग्रेस के ‘संकटमोचन’ से मिलने तिहाड़ पहुंचीं सोनिया

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com