Sunday - 7 January 2024 - 9:15 AM

चीन की गिरफ्त से लौटे अरुणाचल के मिराम के पिता ने कहा-मेरे बेटे के साथ…

जुबिली न्यूज डेस्क

18 जनवरी को अरूणाचल प्रदेश के अपर सियांग जिले के जिदो गांव का एक 17 साल का एक युवक लापता हो गया था, जिसे चीन ने भारतीय सेना को 27 जनवरी को सौंपा था।

चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) द्वारा कथित तौर पर अगवा किए गए मिराम तारोन के जिंदो गांव में अपने परिवार के साथ फिर से मिलने के एक दिन बाद उसके परिजनों ने आरोप लगाया कि उसे कैद में प्रताडि़त किया गया था।

इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए मंगलवार को मिराम के पिता ओपंग टैरोन ने कहा, “मेरे बेटे को चीनी सैनिकों ने कई बार पैरों से मारा। उन्होंने उसे दो बार बिजली का झटका भी दिया।”

यह भी पढ़ें :  ‘टीपू सुल्तान के बारे में भाजपा से हमें जानने की जरूरत नहीं’ 

यह भी पढ़ें :   दिल्ली : महिला को अगवा कर किया गैंगरेप, कालिख पोतकर घुमाया

यह भी पढ़ें :   दिल्ली : वीकेंड कर्फ्यू खत्म, जानिए और क्या हुए हैं फैसले

मिराम एलएसी के पास लुंगटा जोर इलाके के करीब एक शिकार दल का हिस्सा था। उसको कथित तौर पर 18 जनवरी को भारतीय क्षेत्र के भीतर पीएलए द्वारा अपहरण कर लिया गया था।

दरअसल उत्तर-पूर्वी राज्य में स्थानीय जनजातियों के बीच जड़ी-बूटियों को इक_ा करना और जंगल में कभी-कभी शिकार करना आम परंपरा है।

मिराम के दोस्त जॉनी येइंग, जो शिकार करने उसके साथ गया था, ने बाद में बताया कि वे अंधेरे में जंगल से गुजर रहे थे। इसी दौरान पीएलए के कुछ सैनिक अचानक कहीं से दिखाई दिए और मिराम को बंदूक के बल पर अपहरण कर लिया। जॉनी मौके से भागने में सफल रहा और भारतीय अधिकारियों को घटना की सूचना दी।

इसके बाद में मिराम के परिजनों ने पास के तूतिंग पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई और राजनयिक माध्यमों से लड़के को वापस लाने के लिए चीन के साथ बातचीत शुरू की गई।

इस मामले को सांसद तपीर गाओ ने ट्वीट कर उजागर किया। बीजेपी सांसद ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, “चीनी पीएलए ने कल 18 जनवरी 2022 को अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सियांग जिले के सियुंगला क्षेत्र (बिशिंग गांव) के तहत लुंगटा जोर क्षेत्र (चीन ने 2018 में भारत के अंदर 3-4 किलोमीटर सड़क का निर्माण) के अंदर से जिदो गांव के 17 साल के श्री मिराम टैरोन का अपहरण कर लिया है।”

दोनों देशों के बीच एक हफ्ते से अधिक समय तक चली उच्च स्तरीय कूटनीतिक वार्ता के बाद, मिराम को 27 जनवरी को अंजाव जिले के किबिथू सेक्टर में वाचा-दमाई इंटरेक्शन पॉइंट पर भारतीय सेना को सौंप दिया गया था।

उसके बाद उसे अकेले में रखा गया ताकि उसकी स्वास्थ्य स्थिति का मूल्यांकन किया जा सके। कुछ कानूनी औपचारिकताएं भी पूरी करनी थीं। उसके दोस्त जॉनी को उसकी पहचान के लिए किबिथू ले जाया गया। लगभग दो सप्ताह के बाद आखिरकार सोमवार शाम को मीराम अपने परिवार के साथ फिर से मिल गया।

यह भी पढ़ें : पार्टी से निकाले गए उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष, भाजपा में जाने की अटकलें

यह भी पढ़ें :  दिल्ली विश्वविद्यालय में खुलेगी ‘गौशाला’ 

यह भी पढ़ें :  हामिद अंसारी के बयान पर छिड़ा विवाद

मिराम तारोन के लौटने पर स्थानीय प्रशासन और उनके गांव के नेताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। अंत में अपने बेटे को घर वापस पाकर परिजन बहुत खुश हुए।

मिराम के पिता ओपांग ने बताया कि वह चीनी सैनिकों द्वारा अपने बेटे के साथ किए गए व्यवहार से बहुत दुखी था। उन्होंने कहा, ‘मेरा बेटा मौके से भागने की कोशिश कर रहा था और उसे पकडऩे की कोशिश कर रहे कुछ सैनिकों को खरोंच दिया। उन सैनिकों में से एक ने मेरे बेटे को कई बार पैरों से मारा।

उन्होंने बताया कि, चीनी सैनिक मिराम को पीएलए शिविर में ले गए और उससे तिब्बती भाषा में पूछताछ की, लेकिन वह समझने में विफल रहा। मेरे बेटे ने हिंदी और आडी भाषा में उनसे संवाद करने की कोशिश की। लेकिन चीनी समझ नहीं पाए कि वे क्या कह रहे थे और तिब्बती में उनसे सवाल करना जारी रखा। चूंकि वह उन्हें समझने में विफल रहा, इसलिए वे परेशान हो गए। बाद में उन्होंने उसे बिजली के झटके दिए।”

ओपांग ने बताया कि उनके बेटे ने उनसे कहा है कि जब उन्हें बंदी बनाया गया था, तो उन्हें पर्याप्त भोजन दिया गया था। हालांकि, ज्यादातर समय उसकी आंखों पर पट्टी बंधी रही। ओपांग ने कहा कि उसके अपहरण के सुर्खियों में आने के बाद यातना बंद हो गई।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com