Thursday - 11 January 2024 - 2:21 AM

सज गए बाजार, ईद को लेकर उत्साह का माहौल

जुबिली पोस्ट ब्यूरो

लखनऊ। रमजान का महीना मुस्लिम समुदाय के लिए खास माना जाता है। मुस्लिम समुदाय के लोग पूरे महीने रोजा रखकर खुदा की इबादत करते हैं। महीने भर की इबादत के बाद ईद मनायी जाती है। इसी कड़ी में पुराने लखनऊ की कई बाजारों में ईद की रौनक अभी से देखी जा रही है।

बाजार में ईद की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इफ्तार के लिए खजूर सहित अन्य फलों की दुकानें गुलजार हैं। हालांकि इस बार फलों के दाम बढ़ने से रोजेदारों को जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ रही है। ईद की खरीदारी से दुकानदारों के चेहरों पर भी रौनक है। अभी से बाजारों में सेवइयों की खुशबू महकने लगी है।

ईद की खरीदारी से दुकानदारों के चेहरों पर भी रौनक है। अभी से बाजारों में सेवइयों की खुशबू महकने लगी है। चिलचिलाती धूप में भी बड़ी संख्या में भीड़ बाजारों की ओर रुख कर रही है।

ये भी पढ़े: राजनीतिक रंजिश में हुई वारदात, फरार आरोपियों को जल्द पकड़ेंगे- डीजीपी

ये भी पढ़े: दूध प्रसंस्करण और विस्तार पर अमूल खर्च करेगी 600- 800 करोड़

ईद का चांद दिखने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में लोग बाजारों में जमकर खरीदारी कर रहे हैं। युवा जहां दुकानों से नये कपड़े खरीद रहे हैं तो वहीं महिलायें व युवतियां फैंसी चप्पल और साज- सज्जा का सामान खरीदने में व्यस्त हैं।

इसके कारण बाजारों में रौनक बढ़ने लगी है। ईद को लेकर नवाबी शहर के बाजार भी गुलजार नजर आ रहे हैं। हर ओर सामानों से सजी दुकानें जगमगा रही हैं। मुस्लिम लोग ईद के त्योहार की तैयारियों में जी जान से जुटा है।

मुस्लिम लोगों का कहना है की ईद हमारा बहुत ही अच्छा त्योहार है। इसे सभी लोग बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। ईद के लिए मुस्लिम अपने घरों को अच्छे से सजाते हैं। साथ ही वे अपने परिवार वालों के साथ खास किस्म के पकवान बनाकर एक- दूसरे को देते हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com