लखनऊ। दिल्ली के विकास गुलिया ने खुन-खुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज स्थित एलपीजी टेनिस अकादमी के कोर्ट पर आयोजित द कोचेज कप टेनिस चैंपियनशिप में पुरुष सिंगल्स का खिताब जीता। इस टूर्नामेंट में कुंदन सिंह व स्वप्निल शर्मा पुरुष डबल्स खिताब के विजेता बने।
पुरुष सिंगल्स के फाइनल में विकास गुलिया ने यूपी के स्वप्निल शर्मा को 6-4 से हराया। वहीं पुरुष डबल्स के फाइनल में कुंदन सिंह व स्वप्निल शर्मा की जोड़ी ने अरूण कुमार रावत व प्रवीण गौतम को 6-4 से हराया।