Thursday - 11 January 2024 - 3:54 AM

सज-धज कर दुल्हन करती रही इंतज़ार, दूल्हे ने किया ये काम

जुबिली न्यूज डेस्क

उत्तराखंड के हरिद्वार में एक घर में बारात का बेसब्री से इंतजार हो रहा था. दुल्हन पक्ष ने शादी की सभी तैयारियां पूरी कर ली थीं. लेकिन काफी वक़्त बीत जाने के बाद बारात नहीं पहुंची, तो लड़की के परिजनों ने लड़केवालों से फोन पर बात की. तब जो बात पता चली जिसे सुनकर हड़कंप मच गया.

लग्जरी कार के लिए नहीं लाई बारात

दरअसल लड़की पक्ष के लोगों को फोन पर पता चला कि लग्जरी कार न मिलने की वजह से वर पक्ष बारात लेकर नहीं आ रहे हैं. तो इतना सुनते ही वधू पक्ष के यहां हड़कंप मच गया. जिसके बाद उन्होंने दूल्हे और उसके परिजनों के खिलाफ पुलिस में इसकी शिकायत की. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

बता दे कि घटना ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र की है. पुलिस के मुताबिक गुफरान अहमद उर्फ पप्पू ने तहरीर दी जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी बेटी की शादी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद के रहने वाले दानिश अब्बासी के साथ तय हुई थी.

ये भी पढ़ें-शहनाज को सलमान के साथ देख बढ़ी लोगों की बेकरारी, फैंस बोले…

23 अगस्त, 2021 को उन्होंने अपनी बेटी की धूमधाम से सगाई की थी. सगाई के वक़्त दूल्हा, उसके पिता व परिवारवालों को सोने के जेवरात व 1.21 लाख रुपये नकद दिए गये थे. बाद में उन्होंने सात लाख रुपये कैश व अन्य उपहार भी दिया. इसी साल 22 जनवरी को बारात से पहले लड़के के पिता ने स्कूटी की मांग की, तो उन्होंने बिचौलिए के खाते में 1.10 लाख रुपये डाल दिए. वहीं, 15 लाख रुपये नकद भी दिए. शादी के लिए सब तैयारी हो गई थी.

दहेज में इस गाड़ी की मांग की 

मगर शादी वाले दिन वर पक्ष देर रात तक बारात लेकर नहीं पहुंचा. जब कुछ समय बाद उनसे संपर्क किया गया तो उनका कहना था कि उन्हें दहेज में हुंडई वर्ना कार नहीं, बल्कि इनोवा क्रिस्टा कार चाहिए. पीड़ित परिवार ने उन्हें काफी समझाया लेकिन वो नहीं माने. जिसके बाद लड़की के पिता ने आर्थिक व मानसिक रूप से परेशान होकर पुलिस में शिकायत की.वहीं कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपी दूल्हे, उसके पिता रईस अहमद, बिचौलिए समेत कई लोगों के खिलाफ  धोखाधड़ी और दहेज उत्पीड़न की धाराओं में केस दर्ज किया गया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-मुलायम सिंह यादव से लेकर रवीना टंडन सहित 106 लोगों को मिलेगा पद्म सम्मान

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com