Thursday - 11 January 2024 - 7:44 PM

पत्रकारों का सिर कलम करने वाले आतंकियों पर चलेगा मुकदमा

जुबिली न्यूज डेस्क

सीरिया में इस्लामिक स्टेट से जुड़े दो संदिग्ध ब्रिटिश आतंकवादियों ने साल 2014 और 2015 में बर्बरता की सारी हदें पार करते हुए नागरिकों, पत्रकारों के सिर कलम कर दिए थे। इन आतंकियों ने यह बर्बरता करते हुए वीडिया भी बनाया था। फिलहाल इन दोनों आतंकियों को अमेरिका लाया गया है और इन पर मुकदमा चलाने की तैयारी हो रही है।

इस्लामिक स्टेट से जुड़े दो संदिग्ध ब्रिटिश आतंकवादियों को बुधवार को ब्रिटेन से अमेरिका लाया गया है। इन पर गंभीर आरोप है।

यह भी पढ़ें : 14 देशों के लोग कोरोना के लिए चीन को मानते हैं जिम्मेदार

यह भी पढ़ें : रक्षा मंत्रालय की बेवसाइटर से डोकलाम संकट के बाद की सभी रिपोर्ट गायब

यह भी पढ़ें :  बीजेपी सांसद ने क्यों की गांधी जी की हत्या की नए सिरे से जांच की मांग?

जिन दो आतंकियों को अमेरिका लाया गया है उनके नाम हैं-अल-शफी शेख और एलेक्जेंड्रा कोटे। ये दोनों चार अपहरणकर्ताओं के समूह से संबंधित थे, जिन्हें उनके ब्रिटिश उच्चारण के कारण “द बीटल्स” उपनाम दिया गया था।

आईएस के इन आतंकियों को उनके उच्चारण के कारण उन्हें “द बीटल्स” का उपनाम दिया गया था। सीरिया में साल 2014 और 2015 में इन आतंकियों ने ब्रिटिश, अमेरिकी और जापानी पत्रकारों और सहायताकर्मियों के साथ-साथ सीरियाई सैनिकों के सिर काट दिए थे। इन लोगों ने इस क्रूर वारदात को कैमरे में भी कैद किया था।

आईएस ने ऐसे वीडिया का इस्तेमाल अपने प्रोपेंगेंडा को विश्वभर में फैलाने में किया था।

अमेरिकी न्याय विभाग का कहना है कि इन दोनों कथित आतंकियों पर यातनाएं देने, सिर कलम करने और बंधकों के साथ सीरिया में अन्य क्रूर बर्ताव के आरोपों पर सुनवाई होगी।

वर्जीनिया की एक संघीय अदालत में बुधवार को दोनों की पेशी कराई गई और अदालत की जूरी ने उन पर आठ आरोपों के तहत मुकदमे की शुरूआत की।

यह भी पढ़ें : भारत ने रूस के कोरोना वैक्सीन के ट्रायल की अनुमति क्यों नहीं दी?

यह भी पढ़ें :जाने क्या है ड्राइविंग दस्तावेजों से जुड़े नए नियम

यह भी पढ़ें :  39 साल के धोनी का ये VIDEO देख दंग रह गए फैन्स

वहीं अभियोजन पक्ष ने आरोप लगाया कि इन दोनों ने एक क्रूर बंधक बनाने की योजना का नेतृत्व किया, जिसके कारण अमेरिकी पत्रकार जेम्स फोले सहित कई पश्चिमी लोगों की हत्या कर दी गई थी। एक साल पहले अमेरिका ने दोनों आतंकियों को सीरिया से बाहर कर इराक पहुंचाया था।

यह भी पढ़ें : चीन, कोरोना और अर्थव्यवस्था पर कमला हैरिस और माइक पेंस ने क्या कहा? 

यह भी पढ़ें : आरएसएस से जुड़े बीजेपी नेता लोजपा में क्यों हो रहे हैं शामिल

यह भी पढ़ें :  …तो CBI के पूर्व चीफ अश्वनी कुमार ने इस वजह से की आत्महत्या

अमेरिकी न्याय विभाग के सहायक अटॉर्नी जनरल जॉन डेमर्स ने कहा कि कि ऐसे लोगों पर अमेरिकी अदालतों में मुकदमा चलाया जाएगा और दुनिया के किसी भी हिस्से में आतंकवादियों पर कार्रवाई की जाएगी। उनका पीछा किया जाएगा।

उन्होंने कहा, “अगर आपके सिर पर अमेरिकी लोगों की हत्या का आरोप है तो आपको अमेरिका में न्यायिक प्रक्रिया का सामना करना ही पड़ेगा।”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com