Sunday - 7 January 2024 - 8:08 AM

तेजस्वी के जिद से बिहार में सियासी सरगर्मी बढ़ी

  • तेजस्वी के घर के बाहर विधायकों-कार्यकर्ताओं का जमावड़ा
  • गोपालगंज जाने की जिद पर अड़े तेजस्वी यादव

न्यूज डेस्क

कोरोना महामारी और तालाबंदी के बीच बिहार में राजनीति सरगर्मी बढ़ गई है। पूर्व डिप्टी सीएम और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव की जिद ने बिहार पुलिस के पसीने छुड़ा दिए हैं तो वहीं सत्तारूढ़ दल के खेमे में भी हलचल बढ़ गई हैं।

बिहार में पिछले कुछ दिनों से राजद आक्रामक मूड में है। तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। तेजस्वी प्रवासी मजदूरों को लेकर ट्विटर पर पहले से ही नीतीश सरकार के खिलाफ हमलावर है और अब वह गोपालगंज में आरजेडी से जुड़े तीन लोगों के कत्ल के बाद से तो राजद की लड़ाई सड़क पर पहुंच गई है।

चुनावी मोड में बिहार की राजनीतिक पार्टियां

यह भी पढ़ें : क्या भविष्य में भी मजदूरों के हितों को लेकर राजनेता सक्रिय रहेंगे?

यह भी पढ़ें :  कोरोना इफेक्ट : कर्नाटन सरकार के इस फैसले की क्या है वजह ?

गोपालगंज हत्याकांड के बाद तेजस्वी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते आ रहे हैं। उन्होंने सरकार को अल्टीमेटम भी दिया था कि आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए तो वह सड़क पर उतरेंगे। गिरफ्तारी न होने पर शुक्रवार को वह अपनी मां राबड़ी देवी के साथ वह गोपालगंज जाने के निकल पड़े। हालांकि पुलिस ने उन्हें रोक लिया।

आवास के गेट से बाहर जैसे ही गाड़ी निकली पुलिस ने रोक दिया है। बाहर खुद पटना के एसएसपी मोर्चा संभाले हुए हैं। तेजस्वी के घर के बाहर पार्टी समर्थकों का जबरदस्त जमावड़ा लगा हुआ है। और तो और गाडिय़ों के काफिले और सैकड़ों कार्यकर्ताओं के बीच दो गज की दूरी के वादे हवा हो गए हैं। पुलिस और आरजेडी के बीच तनातानी जारी है।

यह भी पढ़ें :  कामगारों के संकट को अवसर में बदलने की कोशिश में महाराष्ट्र सरकार

यह भी पढ़ें :    ट्रंप का एक और झूठ बेनकाब

यह भी पढ़ें :  हिमाचल प्रदेश : पीपीई घोटाले की जांच के बीच बीजेपी अध्यक्ष का इस्तीफा  

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के घर के बाहर विधायकों और पार्टी नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है। न मास्क, न सोशल डिस्टेंसिंग. लॉकडाउन के सभी नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। अभी भी तेजस्वी यादव अपनी मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और भाई तेज प्रताप यादव के साथ गोपालगंज जाने के लिए अड़े हैं, लेकिन पटना पुलिस ने साफ कर दिया है कि किसी हाल में कानून नहीं तोडऩे दिया जाएगा।

दरअसल गोपालगंज में आरजेडी से जुड़े तीन लोगों के कत्ल पर सियासत गर्म है। इस आरोप में जेडीयू के नेता फंसे हुए हैं। तेजस्वी की मांग है कि आरोपी को फौरन गिरफ्तार किया जाए और इसी सियासी रोड पर वो पटना से गोपालगंज जाने पर अड़ गए हैं।

यह भी पढ़ें : अमेरिका में कोरोना से हुई एक लाख मौत पर ट्रंप ने क्या कहा?

मीडिया से बात करते हुए पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा, ‘अगर सरकार काम न कर रही हो, लोग मर रहे हो, भूख से, गोलियों से, अपराधी लोगों को मार रहे हैं, ऐसे में हमारी जिम्मेदारी है कि पीडि़त के आंसू को पोंछे और सरकार की जिम्मेदारी है कि अपराधी को पकड़े। ‘

लॉकडाउन के उल्लंघन के सवाल पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, ‘क्या अपराधियों को लॉकडाउन का विशेष पास दिया गया था। यही अपराधी-गुंडा जब हजार लोगों के साथ जुलूस निकालता है तो कार्रवाई नहीं होती है और हम जनता के प्रतिनिधि जब पीडि़त के आंसू पोंछने जा रहे हैं तो रोका जा रहा है। पुलिस जेडीयू विधायक को क्यों नहीं गिरफ्तार कर रही है।’

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com