Wednesday - 31 July 2024 - 9:23 AM

नीतीश कुमार पर बरसे तेजस्वी यादव, ‘सीएम अपनी नहीं, पद की तौहीन कर रहे’

जुबिली न्यूज डेस्क

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आए दिन किसी ना किसी वजह से चर्चा में बने रहते है. इसी कड़ी में बीते बुधवार को  बिहार में जेपी गंगा पथ के निर्माण कार्य में तेज़ी लाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अधिकारी के पैर छूने की बात की थी. इस पर राज्य में विपक्षी पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है.

बता दे कि राजद नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, “अगर कोई अधिकारी या ठेकेदार ईमानदारी से अपने कार्यों का निर्वहन एवं निष्पादन नहीं करता है तो उस पर नियमानुसार कारवाई होनी चाहिए ना की उनके सामने हाथ जोड़ पैरों में पड़ गिड़गिड़ाना चाहिए.”

उन्होंने लिखा, “सीएम अपनी नहीं बल्कि पद की तौहीन कर रहे हैं. लालू प्रसाद यादव की बेटी और आरजेडी की नेता रोहिणी आचार्य ने भी ‘बिहार प्रशासन की बेबसी’ पर तंज किया है. उन्होंने एक्स पर लिखा बेबसी और शासन-प्रशासन पर कमज़ोर पकड़ का आलम तो कुछ ऐसा है कि पैर छूने और पकड़ने की नौबत आ गई है.

क्या है मामला?

नीतीश कुमार ने बुधवार को पटना में जेपी गंगा पथ का काम समय पर पूरा करने को लेकर वरिष्ठ अधिकारी से कहा था, “कहिए तो हम आपके पैर छू लेते हैं… इस साल करवा दीजिए. नीतीश के इस बयान पर कांग्रेस ने भी उनपर सवाल खड़े किए हैं.

ये भी पढ़ें-मायावती ने इस पार्टी के साथ गठबंधन का किया एलान, इतनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी BSP

भागलपुर से कांग्रेस विधायक अजित शर्मा ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि “नीतीश कुमार जनता ने मुख्यमंत्री बनाया है और वो पैर छूने की बात करते हैं, यह शर्म की बात है. उन्होंने कहा, “बिहार में अधिकारियों का मनोबल बढ़ा हुआ है मुख्यमंत्री को अधिकारियों पर कार्रवाई करनी चाहिए, पैर नहीं छूना चाहिए.’

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com