Wednesday - 31 May 2023 - 9:50 PM

घर के बाहर सो रहे दम्पति पर फेंका तेजाब

जुबिली पोस्ट ब्यूरो

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में रायबरेली जिले के बछरावां क्षेत्र में कुछ लोगों ने घर के बाहर सो रहे पति-पत्नी पर तेजाब फेंक दिया, जिससे वे गंभीर रुप से झुलस गए। पुलिस ने बताया कि रायबरेली- लखनऊ सीमा पर स्थित चुरूआ गांव निवासी दल बहादुर सिंह और उनकी पत्नी संगीता सिंह घर के बाहर सो रहे थे।

सोमवार मध्यरात्रि के बाद गांव के ही कुछ लोगों ने उनपर तेजाब फेंक दिया, जिससे वे झुलस गये। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

उन्होंने बताया कि दल बहादुर के पुत्र सौरभ सिंह का आरोप है कि रात लगभग एक बजे गांव के ही शिवकरन सिंह ,उसकी पत्नी राजकुमारी सिंह तथा लखनऊ निवासी सूरज त्रिपाठी पर तेजाब फेंकने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घटना के बाद आरोपी फरार हो गये। पुलिस का दावा है कि आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जायेगा।

English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com