Friday - 5 January 2024 - 2:35 PM

कैफ और रैना के बाद UP के ये 2 धुरंधर काट रहे हैं गदर

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। आज से कुछ साल पहले तक यूपी क्रिकेट की धमक विश्व क्रिकेट में खूब देखने को मिलती थी। एक वक्त था जब एक नहीं चार-चार खिलाड़ी टीम इंडिया में शामिल होकर यूपी क्रिकेट की शान को बढ़ा दिया था।

रैना, कैफ, आर पी सिंह, प्रवीण कुमार ये वो नाम है कई साल तक यूपी क्रिकेट का झंड़ा विश्व क्रिकेट में बुलंद करते रहे हैं।

वहीं भुवनेश्वर कुमार को कौन भूल सकता है जिनकी स्विंग से दुनिया भर के बल्लेबाज काफी परेशान रहे हैं। हालांकि इन क्रिकेटरों के बाद यूपी क्रिकेट का दबदबा कम हो गया था।

अब वर्ल्ड क्रिकेट में छा गए यूपी के 2 बल्लेबाज

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल का तूफानी खेल देखते ही बनता है। रिंकू सिंह को एक नये फिनिशर के ेतौर पर देखा जा रहा है जबकि यूपी से खास संबंध रखने वाले यशस्वी जायसवाल ने ये बता दिया है कि वह भविष्य में रोहित शर्मा क्यों है। उनका तूफानी खेल इस वक्त चर्चा का विषय बना हुआ है।

रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल जैसे क्रिकेटर अब वल्र्ड क्रिकेट में छा गए है। रिंकू सिंह उतर प्रदेश के अलीगढ़ शहर के रहने वाले हैं। रिंकू सिंह ने अपने आखिरी 4 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 38(21), 37*(15), 22*(14), 31*(9) रन बनाए हैं।

रिंकू सिंह की क्यों हो रही है माही से तुलना

रिंकू सिंह को अब मैच फिनिशर के तौर पर देखा जा रहा है और उनकी तुलना अब धोनी से की जा रही है क्योंकि वो धोनी की तरह नीचे बल्लेबाजी करने उतरते हैं और मैच को भारत की तरफ मोड देते है।

रिंकू सिंह ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में अपना तूफानी खेल दिखाकर सबको हतप्रभ कर दिया है। रिंकू सिंह ने महज 9 गेंदों में 31 रन ठोक डाले। रिंकू सिंह की इस विस्फोटक पारी में 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। माही के संन्यास के बाद अब तक उनकी तरह खेलने वाला बल्लेबाज नहीं मिला लेकिन अब रिंकू सिंह के रूप में एक नई उम्मीद परवान चढऩे लगी है।

यशस्वी जायसवाल का भी बल्ला खूब बोल रहा है

यशस्वी जायसवाल उत्तर प्रदेश राज्य के भदोही जिले में स्थित सुरियावां नगर से खास संबंध रखते हैं। भारत के 21 साल के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सभी के होश उड़ाकर रख दिए हैं। बता दें कि यशस्वी जायसवाल ने भारत के लिए 11 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 177.90 के स्ट्राइक रेट से 322 रन बनाए ह। यशस्वी जायसवाल ने टी-20 इंटरनेशनल में 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं। कुल मिलाकर देखा जाये तो एक बार फिर यूपी क्रिकेट के खिलाड़ी विश्व स्तर पर अपनी छाप फिर से छोड़ रहे हैं।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com