Friday - 5 January 2024 - 7:43 PM

टीम इंडिया ने कीवियों से 2019 WORLD CUP की हार लिया बदला, अब खिताब से एक कदम दूर

जुबिली स्पेशल डेस्क

मुम्बई। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की तूफानी शतकीय पारी के बाद शमी के सात विकेटों के बल पर भारत ने बुधवार को आईसीसी विश्वकप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 70 से पराजित कर खिताबी जंग में प्रवेश कर लिया है।

भारत का 19 नवंबर को फाइनल में कल होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से मुकाबला होगा। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 397 रन बड़ा स्कोर बनाया।

विराट कोहली आज तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 113 गेंदों में 117 रनों की रिकार्ड पारी खेली। विराट इस मुकाबले में शतक बनाने के साथ ही शतकों का अर्धशतक बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गये।

उन्हें साउदी ने कॉन्वे के हाथें कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा। अंतिम ओवरों में शॉट लगाने के प्रयास में श्रेयस अय्यर 70 गेंदों में 105 रन बनाकर बोल्ट ने पावेलियन भेजे। इसके बाद खेल के बीच में 79 रनों पर रिटायड हार्ट हुए शुभमन गिल खेलने आये। वह 80 रन बनाकर और के एल राहुल 20 गेंदों में 39 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने 50 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 397 रन बनाये।

Mohammed Shami knocked over New Zealand’s top order•Nov 15, 2023•Associated Press

मैच में भारत और न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

न्यूजीलैंड की टीम: डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लैथम (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन.

दूसरी ओर 398 रनों के लक्ष्या का पीछ करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 327 रन ही बना सकी और 70 रनों से मैच हार गई। कीवी के लिए डेरेल मिचेल ने 134 रनों की पारी खेली। जबकि कप्तान केन विलियमसन ने 69 और ग्लेन फिलिप्स ने 41 रन बनाए. भारतीय टीम के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 7 विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट झटका।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com