Saturday - 6 January 2024 - 4:33 AM

S.A सीरीज के लिए टीम का ऐलान, UP के इस खिलाड़ी को वन डे में भी मौका

जुबिली स्पेशल डेस्क

विश्व कप में हार के बाद टीम इंडिया अब दक्षिण अफ्रीका के अहम दौरे पर जाने वाली है। इसको लेकर टीम इंडिया ने कमर कस ली है।

दिसंबर में होने वाली सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है। इस टीम में युवाओं को मौका दिया गया है। टीम इंडिया को टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेलनी है।

सबसे बड़ी बात ये हैं कि रोहित शर्मा सिर्फ टेस्ट सीरीज में ही टीम इंडिया की कमान संभालेंगे जबकि टी-20 और वन डे के लिए अलग-अलग कप्तानों का एलान किया है। सूर्यकुमार यादव टी20 में कप्तानी जारी रखेंगे, वहीं वनडे सीरीज में केएल राहुल को कमान सौंपी गई है। टी-20 में अपनी अलग छाप छोडऩे वाले रिंकू सिंह अब वन डे में अपना लोहा मनवाते हुए नजर आयेंगे।

भारत का स्क्वाड

टी20: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, जितेश शर्मा, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर.

@SOCIAL MEDIA

वनडे: ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर.

https://twitter.com/BCCI/status/1730235023243051488?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1730235023243051488%7Ctwgr%5Eda026a0869d68e2a62ecb0268c2ed1c797336eb1%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.tv9hindi.com%2Fsports%2Fcricket-news%2Findian-cricket-team-squad-announcement-test-t20-odi-series-rohit-sharma-captaincy-india-vs-south-africa-2257197.html

टेस्ट: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान) शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड, इशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी (फिटनेस साबित होने पर)

टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका दौरा

  • टी20 सीरीज का शेड्यूल
  • 10 दिसंबर- पहला टी20
  • 12 दिसंबर- दूसरा टी20
  • 14 दिसंबर- तीसरा टी20

ODI सीरीज का शेड्यलू

  • 17 दिसंबर- पहला वनडे
  • 19 दिसंबर- दूसरा वनडे
  • 21 दिसंबर- तीसरा वनडे
  • टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
  • 26-30 दिसंबर- पहला टेस्ट
  • 3-7 जनवरी- दूसरा टेस्ट

अब ऐसा लग रहा है कि टी-20 में टीम एकदम नई होगी और युवाओं को ज्यादा मौका दिया जायेगा। टेस्ट में विराट और रोहित लगातार खेलते रहेंगे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com