Saturday - 6 January 2024 - 11:37 AM

ऐसे तो TCS बन जाएगी नंबर 1 कंपनी? क्यों पिछड़ रही है RIL

जुबिली न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कंपनियों के बीच दूरियां कम होती जा रही हैं। मार्केट कैप के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और आईटी की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में बेहद कम फासला बचा है।

देश की 10 सर्वाधिक मूल्यवान कंपनियों में से सात के बाजार पूंजीकरण में पिछले सप्ताह संयुक्त रूप से 1,37,396.66 करोड़ की वृद्धि हुई। इसमें सर्वाधिक लाभ में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) रही।

ये भी पढ़े: थर्ड जेंडर को पहचान देने वाला पहला राज्य बना MP

ये भी पढ़े: AAP सांसद संजय सिंह का योगी सरकार पर बड़ा आरोप

RIL, TCS race to $100 billion - Photos-1

टीसीएस के अलावा अन्य कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (एमकैप) में तेजी दर्ज की गई, उनमें एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर लि. (एचयूएल), इन्फोसिस, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और भारती एयरटेल शामिल हैं। दूसरी तरफ रिलायंस इंडस्ट्रीज लि.(आरआईएल), कोटक महिंद्रा बैंक और बजाज फाइनेंस के बाजार पूंजीकरण में गिरावट दर्ज की गई।

ये भी पढ़े: Cm योगी बोले- अपराधी तख्ती लटका कर मांग रहे है माफी

ये भी पढ़े: पुराने रंग में दिखने लगे हैं नीतीश कुमार

टीसीएस का एमकैप 72,102.07 करोड़ से बढ़कर 11,70,875.36 करोड़ रहा, जबकि इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 21,894.28 करोड़ से बढ़कर 5,58,772.73 करोड़ पहुंच गया।

एचडीएफसी 15,076.62 करोड़ के लाभ के साथ 4,77,663.03 करोड़, भारती एयरटेल का एमकैप 13,720.73 करोड़ से बढ़कर 2,94,736.49 करोड़, आईसीआईसीआई बैंक का एमकैप 10,054.48 करोड़ से बढ़कर 3,74,253.88 करोड़, एचडीएफसी बैंक का एमकैप 3,855.36 करोड़ से बढ़कर 7,88,613.86 करोड़ पर पहुंच गया।

दूसरी तरफ आरआईएल का बाजार मूल्यांकन 34,296.37 करोड़ से घटकर 12,25,445.59 करोड़ तथा बजाज फाइनेंस का 12,024.63 करोड़ से कम होकर 3,06,156.55 करोड़ रहा। कोटक महिंद्रा बैंक का एमकैप 4661.65 करोड़ से घटकर 3,90,253.33 करोड़ रुपए पर आ गया।

सप्ताह के दौरान बीएसई सेंसेक्स 913.53 अंक यानी 1.90% मजबूत हुआ। शीर्ष 10 कंपनियों में आरआईएल शीर्ष पर रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, इन्फोसिस, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल का स्थान रहा।

ये भी पढ़े: तापसी पन्नू का ये लेटेस्ट फोटोशूट नहीं देखा तो क्या देखा

ये भी पढ़े: चाइल्ड पोर्नोग्राफी का चलाते थे धंधा, हुआ खुलासा तो निकले राज

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com