Friday - 29 September 2023 - 10:07 PM

T20I Rankings : तो फिर केएल राहुल है टी-20 के सबसे बड़े खिलाड़ी

जुबिली स्पेशल डेस्क

विश्व क्रिकेट में विराट कोहली बड़ा नाम है। विराट कोहली ऐसे खिलाड़ी जो क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में अव्वल है। वन डे और टेस्ट क्रिकेट में विराट का डंका जरूर बजता है।

विराट को छोड़ अन्य बल्लेबाजों की बात की जाये तो रोहित शर्मा और केएल राहुल भी हाल के दिनों में अपने खेल की वजह से सुर्खियों में रहे हैं।

केएल राहुल टी-20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में एक माने जाते हैं। ऐसे में केएल राहुल अब टी-20 क्रिकेट में विराट से आगे नजर आ रहे हैं। राहुल 816 अंक से डेविड मलान (915) और बाबर आजम (820) के पीछे हैं।

कोहली के 697 अंक हैं। आईसीसी टी-20 रैकिंग की बात की जाये तो विराट कोहली सातवें स्थान पर पहुंच गए है जबकि केएल राहुल टॉप-3 में शामिल है।

राहुल और कोहली ही केवल दो भारतीय बल्लेबाज हैं जो तीनों फॉर्मेट की रैकिंग में शामिल है। हालांकि विराट कोहली नम्बर वन वन डे बल्लेबाज है।

दूसरी ओर विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में दूसरे नम्बर पर काबिज है। टी20 गेंदबाजों और ऑल राउंडर रैंकिंग में क्रमश: अफगानिस्तान के राशिद खान और मोहम्मद नबी शीर्ष पर हैं।

https://twitter.com/ICC/status/1341676409601875968?s=20

English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com