Sunday - 14 January 2024 - 1:29 AM

T20 World Cup : जिम्बाब्वे पर बांग्लादेश की जीत से टेंशन में PAK

  • रोमांचक मुकाबले में तीन रन से जीता बंगलादेश

जुबिली स्पेशल डेस्क

ब्रिस्बेन। बांग्लादेश ने नजमुल हुसैन शान्तो (71) की अर्द्धशतकीय पारी के बाद तस्कीन अहमद (19/3) की शानदार गेंदबाजी के दम पर जिम्बाब्वे को टी20 विश्व कप 2022 के रोमांचक मुकाबले में रविवार को तीन रन से पराजित कर दो अहम अंक हासिल कर अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया।

बांग्लादेश की इस जीत से पाकिस्तान पर अब ज्यादा दबाव बढ़ गया है। पाकिस्तान की टीम अभी तक कोई मैच नहीं जीत सकी है और वो इस वक्त नीदरलैंड से मैच खेल रही है।

बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 150 रन बनाये थे। इसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम ने जोरदार जवाब दिया लेकिन लक्ष्य से वो तीन रन दूर रह गई और पूरी टीम 147 रन ही बना सकी।

लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की आधी टीम 69 रन पर पवेलियन लौट गई थी लेकिन शॉन विलियम्स और रायन बर्ल ने शेवरन्स की ओर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को वापसी दिला दी थी।

ऐसे रहा रोमांच मैच

हालांकि 19वें ओवर में विलियम्स के रनआउट होने से मैच बंगलादेश के पाले में पहुंच गया। इसके बाद अंतिम ओवर में जिम्बाब्वे को 16 रन की जरूरत थी।

इस ओवर की दूसरी गेंद पर ब्रैड इवान्स के आउट होने के बाद रिचर्ड नगारवा ने तीसरी और चौथी गेंद पर एक चौका और एक छक्का जड़ा, लेकिन पांचवी गेंद पर वह भी स्टंप आउट हो गये। इसके बाद जिम्बाब्वे को एक गेंद पर पांच रन चाहिये थे तब विकेटकीपर नूरुल हसन ने ब्लेसिंग मुजऱबानी को स्टंप करने के प्रयास में गेंद को विकेट के आगे से ही पकड़ लिया, जिसके कारण इसे नो-बॉल करार दिया गया।

थर्ड अंपायर के फैसला सुनाने के बाद हाथ मिलाकर मैदान से बाहर जा चुके खिलाड़ी वापस आये, हालांकि इस बार भी मुजऱबानी गेंद को नहीं छू सके और बंगलादेश ने तीन रन से मैच जीत लिया।

https://twitter.com/ICC/status/1586608548137635840?s=20&t=0ZfsIvTaqRV07R7bJRUjiw

बांग्लादेश की जीत से पॉइंट्स टेबल पर क्या रहा असर

  •  इस जीत के साथ ही बांग्लादेश टीम के तीन मैचों में 4 पॉइंट्स हो गए हैं
  • इसके साथ ही वह अपने सुपर-12 के ग्रुप-2 में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है.
  • उसने ग्रुप में शामिल साउथ अफ्रीका (3) और जिम्बाब्वे (3) को भी पीछे छोड़ दिया है
  • टीम इंडिया अपने दोनों मैच जीतकर 4 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com