Sunday - 7 January 2024 - 2:04 AM

T20 WC, Ind vs Afg : बड़ी जीत से भारत की उम्मीदें कायम

जुबिली स्पेशल डेस्क

सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा (74) और लोकेश राहुल (69) के शानदार अर्धशतकों और उनके बीच 140 रन की पहले विकेट की साझेदारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने एक बेहद अहम मुकाबले में बुधवार को आईसीसी टी 20 विश्व कप के ग्रुप-बी के मुकाबले में अफगानिस्तान को 66 रन से पराजित कर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को कायम रखा है।

अफगानिस्तान के खिलाफ मिली जीत के बाद भारत ग्रुप 2 में चौथे नंबर पर पहुंच गया और उसका नेट रनरेट अब पॉजिटिव में हो गया है… भारत का नेट रन रेट +0.073 है और वो न्यूजीलैंड से और अफगानिस्तान से पीछे है…ग्रुप में 4 जीत के साथ पाकिस्तान की टीम पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी है…

करो या मरो के मुकाबले में टॉस हारने के बाद भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में दो विकेट पर 210 रन का बड़ा स्कोर बनाकर अफगानिस्तान पर अच्छा-खासा दबाव बना दिया।

जवाब में अफगानिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 144 रन ही बना सकी। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने तीन विकेट चटकाये जबकि आर अश्विन ने दो व जडेजा व बुमराह ने क्रमश: एक-एक विकेट चटकाये।

अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। भारतीय बल्लेबाजी पूरे रंग में नजर आई। सलामी बल्लेबाज रोहित और राहुल ने जमकर बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 140 रन की बड़ी साझेदारी कर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया।

रोहित ने 47 गेंदों पर 74 रन की शानदार पारी में आठ चौके और तीन छक्के लगाए जबकि राहुल ने 48 गेंदों पर 69 रन में छह चौके और दो छक्के लगाए। इसके बाद पंत और पांड्या ने तीसरे विकेट की नाबाद साझेदारी में 63 रन जोड़े। हार्दिक पंड्या ने नाबाद 35 और ऋषभ पंत ने नाबाद 27 रन बनाए।

अफगानिस्तान की प्लेइंग XI :  हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), रहमानुल्लाह गुरबाज, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), गुलबदीन नायब, शराफुद्दीन अशरफ, राशिद खान, करीम जन्नत, नवीन-उल-हक, हामिद हसन

भारतीय XI: केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com