Wednesday - 10 January 2024 - 2:33 AM

Syed Modi Tournament : मालविका का सपना तोड़ पीवी सिंधु बनीं चैंपियन

जुबिली स्पेशल डेस्क

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी और दो बार की ओलिंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने एक बार फिर शानदार फॉर्म हासिल करते हुए रविवार को खेले गए खिताबी मुकाबले में युवा स्टार मालविका बंसोड की चुनौती को महज 35 मिनट में 21-13, 21-16 से सीधे गेम्स सीधे गेम्स में पराजित कर महिला एकल का खिताब अपने नाम कर लिया है।

इसके साथ पीवी सिंधु ने साल 2017 दूसरी बार सैयद मोदी बैडमिंटन का खिताब अपने नाम किया है। वहीं इशान भटनागर और तनीषा क्रास्टो की भारतीय जोड़ी ने रविवार को हमवतन टी हेमा नागेंद्र बाबू और श्रीवेद्या गुराजादा को सीधे गेम हराते हुए खिताब पर कब्जा कर लिया है।

मिक्स्ड डबल्स के इस फाइनल मुकाबले में इशान और तनीषा ने गैरवरीय भारतीय जोड़ी के खिलाफ सिर्फ 29 मिनट में 21-16 21-12 से जीत हासिल कर खिताब अपने नाम कर लिया।

कोरोना की वजह से पुरुष एकल फाइनल को ‘नो मैच’ घोषित किया गया

इससे पूर्व दूसरी ओर कोरोना के कारण पुरुष डबल्स मैन नहीं खेला जा सका है। आयोजकों की माने तो अर्नाड मर्कल और लुकास क्लेयरबाउट के बीच पुरुष एकल खिताबी मुकाबले को ‘नो मैच’ (मैच नहीं हुआ) घोषित किया गया जब एक फाइनलिस्ट कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया।

बैडमिंटन विश्व महासंघ ने क्या कहा

बैडमिंटन विश्व महासंघ ने एक बयान में कहा, ‘सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल 2022 के पुरुष एकल फाइनल को ‘नो मैच’ घोषित कर दिया गया। बीडब्ल्यूएफ पुष्टि करता है कि फाइनल में पहुंचे एक खिलाड़ी का आज सुबह कोविड-19 परीक्षण पॉजिटिव आया.’

इसमें कहा गया, ‘दूसरा फाइनलिस्ट भी उसका करीबी संपर्क था और उसे भी हटा दिया गया। आने वाले समय में विजेता की जानकारी, विश्व रैंकिंग अंक और पुरस्कार राशि का खुलासा कर दिया जायेगा।।

बता दें कि सैयद मोदी टूर्नामेंट कोरोना की वजह से बगैर दर्शकों के आयोजित किया गया है। हालांकि कई खिलाड़ी मैच के दौरान कोरोना की चपेट में आ गए थे। इस वजह से उनको टूर्नामेंट से हटना पड़ा है।

फाइनल मैच का परिणाम

  • मिक्स डबल्स : सातवीं वरीय ईशान भटनागर व तनीषा क्रेस्टो (भारत) ने टी.हेम नागेंद्र बाबू व श्रीवेदा गुरजादा (भारत) को 21-16, 21-12 से हराया।
  •  महिला एकल : शीर्ष वरीय पीवी सिंधु (भारत) ने मालविका भनसोड (भारत) को 21-13, 21-16 से हराया।
  •  महिला युगल : आठवीं वरीय अन्ना चिंग यिक चेओंग व टेयो मेई झिंग (मलेशिया) ने सातवीं वरीय त्रिशा जॉली व गायत्री गोपीचंद को 21-12, 21-13 से हराया।
  •  पुरुष युगल: आठवीं वरीय मान वेई चांग व केई वून तेई (मलेशिया) ने छठीं वरीय कृष्णा प्रसाद गार्गा व विष्णुवर्द्धन गौड़ पंजाला (भारत) को 21-18, 21-15 से हराया।
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com