Sunday - 7 January 2024 - 6:13 AM

लखीमपुर हिंसा पर Swatantra Dev Singh ने तोड़ी चुप्पी और क्या दी नसीहत

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को लखीमपुर खीरी हिंसा मामले की सुनवाई हुई थी जहां अदालत ने यूपी की सरकार को जमकर फटकार लगाई थी।

अदालत ने कहा था कि अब तक मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई। इसके बाद शनिवार को आशीष मिश्रा पूछताछ के लिए पुलिस के सामने हाजिर हुए जहां उनसे करीब 12 घंटे पूछताछ की गई।

हालांकि पूछताछ के बाद उनको कल देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है। अब तक इस मामले में लगातार विपक्ष हमलावर रहा है। कांग्रेस से लेकर सपा ने इस मामले में योगी सरकार की नींद उड़ाकर रख दी है।

यह भी पढ़ें :  ईडी ने एक्ट्रेस लीना मारिया को इसलिए किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें :   तो फिर अंधेरे में डूब सकती है देश की राजधानी

अब तक विपक्ष इसपर कड़ा रूख अपनाया हुआ है तो अब उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने अब इस पूरे मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और साफ शब्दों में कहा है कि नेतागीरी का मतलब किसी को लूटने नहीं आए हैं। फॉर्च्यूनर से किसी को कुचलने नहीं आए हैं। वोट आपके व्यवहार की वजह से ही आपको मिलेगा। अगर जिस मोहल्ले में आप रहते हैं, वहां दस लोग आपकी तारीफ करते हैं तो मेरा सीना चौड़ा हो जाएगा।

यह नहीं होता कि जिस मोहल्ले में रहते हैं, लोग आपकी शक्ल नहीं देख पाएं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने यह बात रविवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से कही है।

यह भी पढ़ें :  मायावती ने खेला ‘सॉफ्ट हिंदुत्व कार्ड’, बोलीं- अयोध्या, वाराणसी, मथुरा में…

यह भी पढ़ें :   नंदीग्राम हिंसा मामले में सीबीआई ने लिया बड़ा एक्शन

बता दे कि डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल ने आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद मीडिया से बातचीत की जिसमें उन्होंने कहा कि आशीष मिश्रा पूछताछ के दौरान सवालों का जवाब देने से बचने की कोशिश करते रहे और उन्होंने सहयोग नहीं किया।

लखीमपुर खीरी में किसान हत्याकांड के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा पर हत्या, गैर इरादतन हत्या और हत्या की साजिश की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com