Friday - 12 January 2024 - 3:33 PM

केदारनाथ के बाद से समाज से कट गए थे सुशांत सिंह राजपूत

जुबिली न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली. फिल्म केदारनाथ की शूटिंग के बाद से सुशांत सिंह राजपूत काफी कटे-कटे से रहने लगे थे. केदारनाथ के प्रमोशन के दौरान उन्हें इस बात से काफी झटका लगा था कि इस फिल्म के बाद उन्हें उतना प्यार नहीं मिला जितना कि उनकी नायिका सारा अली खान को मिल रहा था.

यह बात फिल्म केदारनाथ के निर्माता अभिषेक कपूर ने बताई. अभिषेक का सुशांत से काफी करीबी रिश्ता था. सुशांत के करियर की शुरुआत ही अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म काई पो छे से हुई थी.

अभिषेक कपूर का कहना है कि सुशांत काफी जिंदादिल इंसान थे लेकिन केदारनाथ के बाद जब सारा अली खान के हर तरफ चर्चे होने लगे और मीडिया ने उन्हें निशाने पर लिया तो वह काफी दुखी हुए. वह खोये-खोये से रहने लगे. अभिषेक ने सुशांत को कई बार बात करने के लिए मैसेज भेजा लेकिन उधर से कोई रिस्पांस नहीं मिला. हालांकि फिल्म रिलीज़ हुई तो उनके काम की तारीफ़ हुई. जब काम का रिस्पांस मिला तब वह सामान्य हुए और उसके बाद ही उनकी अभिषेक से बात हुई. इसके बाद सुशांत ने अपना फोन नम्बर बदल लिया और पिछले डेढ़ साल से कोई बात नहीं हुई.

अभिषेक कपूर ने बताया कि मैंने सुशांत को मैसेज किया कि मैं लगातार तुमसे मिलने की कोशिश कर रहा हूँ मगर तुम जवाब नहीं दे रहे. मैं समझ नहीं पा रहा कि तुम बिजी हो या निराश हो. तुम जल्दी से फोन करो. हम मिलकर फिर फिल्म बनायेंगे और इसे सेलीब्रेट भी करेंगे. जनवरी में मैंने उन्हें मैसेज किया था जिसका जवाब नहीं मिला. अपनी बर्थडे पर भी उसने मुझे नहीं पूछा, इसके बाद मैं पीछे हट गया. मुझे लगा कि आधी दूरी मैं तय कर चुका हूँ. आधी वह तय करेगा तभी हम मिलेंगे. मैं देख रहा था कि वह निराश है लेकिन आखिर मैं उसके लिए क्या कर सकता था.

यह भी पढ़ें : KRK की ये बायोपिक खोलेगी सुशांत सिंह राजपूत की मौत का राज़

यह भी पढ़ें : क्यों चर्चा में है सुशांत सिंह की बहन का Facebook पोस्ट ?

यह भी पढ़ें : …तो क्या सुशांत की आत्म ‘हत्या’ के पीछे बॉलीवुड के लोगों का हाथ

यह भी पढ़ें : क्यों सुशांत क्यों? आखिर तुमने ऐसा क्यों किया?

अभिषेक ने कहा कि सुशांत एक बेहतरीन इंसान थे. उनके पास तेज़ दिमाग था. फिल्म इंडस्ट्री के लोग उन्हें समझ नहीं पाए.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com