Monday - 8 January 2024 - 7:34 PM

कीवियो के खिलाफ कहर बनकर टूटे सूर्यकुमार, भारत की बड़ी जीत

जुबिली स्पेशल डेस्क

माउंट मौंगानुई। भारत ने सूर्यकुमार यादव (111 नाबाद) के तूफानी शतक और दीपक हुड्डा (10/4) की अगुवाई में घातक गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड को दूसरे टी20 में रविवार को 65 रन से रौंदकर तीन मैचों की शृंखला में 1-0 की अजेय बढ़त हासिल की।

इससे पहले भारत ने सूर्यकुमार यादव (111 नाबाद) के तूफानी शतक की बदौलत न्यूजीलैंड के सामने दूसरे टी20 मैच में रविवार को 192 रन का टारगेट रखा।

सूर्यकुमार ने इस तूफानी शतक में 51 गेंदों पर 11 चौके और सात छक्के लगाकर 111 रन रन की तेज पारी खेली। वह रोहित शर्मा (2018) के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय में एक वर्ष में दो शतक जमाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गये। इस साल सबसे ज्यादा उनका बल्ला बोल रहा है।

साल 2022 में टीम इंडिया के लिए उनसे ज्यादा रन किसी ने नहीं बनाए हैं और इसका एक और नज़ारा रविवार को तब देखने को मिला जब दूसरे टी-20 न्यूजीलैंड के गेंदबाजों पर उनका बल्ला कहर बनकर टूटा।

दूसरे टी-20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने सेचुरी ठोंकर एक बार फिर साबित किया आखिर क्यों उनको टी-20 का इतना खतरनाक बल्लेबाज कहा जाता है।

ये उनके करियर का दूसरा शतक रहा। भारत ने यहां पहले बल्लेबाजी की और 191 का स्कोर बनाया। नम्बर तीन पर बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 51 बॉल में 111 रन बना दिए, जिसमें 11 चौके और 7 छक्के शामिल रहे। इस दौरान सूर्यकुमार यादव का स्ट्राइक रेट 217 का रहा था।

भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा स्कोर

  • 122- विराट कोहली
  • 118- रोहित शर्मा
  • 117- सूर्यकुमार यादव
  • 111- सूर्यकुमार यादव
  • 111- रोहित शर्मा
  • भारत-न्यूजीलैंड टी-20 में किसी बल्लेबाज का सबसे ज्यादा स्कोर
  • सूर्यकुमार यादव- 111
  • कॉलिन मुनरो- 109
  • साल 2022 में सबसे ज्यादा रन (टी-20 इंटरनेशनल में)
  • सूर्यकुमार यादव- 30 मैच, 1151 रन, 47.95 औसत, 2 शतक, 9 अर्धशतक, 105 चौके, 67 छक्के
  • मोहम्मद रिजवान- 25 मैच, 996 रन, 45.27 औसत, 10 अर्धशतक, 78 चौके, 22 छक्के
  • सूर्यकुमार यादव का टी-20 इंटरनेशनल करियर
  • 41 मैच, 1395 रन, 45.00 औसत
  • 2 शतक, 12 अर्धशतक, 181.64 स्ट्राइक रेट
  • 130 चौके, 79 छक्के
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com