Wednesday - 31 May 2023 - 8:41 PM

सनी लियोनी ने सुनाया अपने दिल का हाल, इस बात का बहुत अफ़सोस

बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी ने अपनी एक्टिंग से सबके दिलों पर छाई हैं,लेकिन सफलता के इस दौर में एक बात का मलाल सनी लियोनी को हमेशा रहता है । वह यह है कि उनके इंस्टाग्राम पर 2 करोड़ फैन फॉलोअर है, मगर निजी जिंदगी में उनके दोस्त काफी कम है. उन्होंने कहा कि उनके अतीत को लेकर लोग अभी भी उन्हें जज करते हैं ।

https://www.instagram.com/p/BxosqXOBvqP/?utm_source=ig_embed

एक इंटरव्यू में सनी लियोनी ने बताया, ‘अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर मैंने अपने लिए एक जगह बनाई है । मैं वाकई में ज्यादा बाहर नहीं जाती और न ही मैं पार्टी करती हूं, इसलिए मेरी जिंदगी में दोस्तों की संख्या भी सीमित है । मुझे नहीं पता कि पुरानी चीजों को लेकर लोग मेरे लिए अपने मन में वही धारणा रखते हैं या नहीं, लेकिन जो भी हो मैं पहले भी खुश थी और मेरी जिंदगी का यह दौर भी अच्छा है ।’

View this post on Instagram

Ready to hammer through life!! Hehe

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

इसके आगे सनी ने कहा, ”मैंने कई माता-पिता को तालमेल बिठाते देखा है । हालांकि, यह मेरे लिए थोड़ा कठिन है क्योंकि हर दिन अलग होता है, लेकिन आप जब एक बार मां-बाप बन जाते हैं, तो आप अपने आप ही कार्यक्रमों की रणनीति बनाना शुरू कर देते हैं । अपने बच्चों को देखना दुनिया का सबसे खूबसूरत एहसास है । यह मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा दौर है ।”

क्राइम कैपिटल बनी दिल्ली

38 वर्षीय सनी ने साल 2012 में फिल्म ‘जिस्म 2’ से बॉलीवुड में एंट्री की थी । इसके बाद उन्होंने ‘रागिनी एमएमएस 2’, ‘एक पहेली लीला’, ‘कुछ-कुछ लोचा है’, ‘मस्तीजादे’ और ‘वन नाइट स्टैंड’ जैसी फिल्मों में काम किया । सनी को हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘कोका कोला’ के लिए कास्ट किया गया है । इस फिल्म में काम करने के लिए सनी बेहद उत्साहित हैं ।

English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com