Wednesday - 10 January 2024 - 2:36 PM

सुलतान अजलान शॉह हॉकी : जापान से दो-दो हाथ करेगी TEAM INDIA

स्पोर्ट्स डेस्क

चोटों से जूझ रही भारतीय हॉकी टीम शनिवार को 28वें सुल्तान अजलान शाह कप टूर्नामेंट में एशियाई खेलों स्वर्ण पदक जापान के खिलाफ जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देगी। इस टूर्नामेंट से कई बड़े खिलाड़ी चोट के चलते बाहर हो गए है। अभ्यास सत्र के दौरान टीम इंडिया को उस समय तगड़ा झटका लगा था जब गुरजंत सिंह अभ्यास मैच में अपनी नाक तुड़वा बैठे। डॉक्टरी जांच के बाद पता चला है कि नाक में चोट लगने से फ्रैक्चर हो गया है।

इसके बाद उन्हें स्वादेश लौटना पड़ा है। उधर भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन का भरोसा जता रही है। भारतीय कप्तान मनप्रीत सिंह ने टूर्नामेंट शुरू होने से पूर्व इस बात को माना है कि टीम इंडिया को मजबूत चुनौती मिलेगी। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जापान, कोरिया और मेजबान जापान की टीम मजबूत है।

ऐसे में भारतीय टीम के लिए चुनौती कड़ी होगी। उन्होंने युवा खिलाडिय़ों से अच्छे प्रदर्शन करने को कहा है। उन्होंने कहा कि युवा खिलाडिय़ों को अपने खेल के स्तर को उठाना होगा। नये खिलाडिय़ों से टीम को फायदा हो सकता है। उनके अनुसार विपक्षियों को इन खिलाडिय़ों के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं होता है।

उन्होंने माना कि गुरजंत के बाहर होने से टीम को बड़ा झटका लगा है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सीनियर खिलाडिय़ों को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी।

गोलकीपर – कृष्ण बी पाठक, पीआर श्रीजेश
डिफेंडर – गुरिंदर सिंह, सुरेंद्र कुमार (उपकप्तान), वरुण कुमार, बीरेंद्र लाखड़ा, अमित रोहिदास, कोठाजीत सिंह खादंगबम।
मिडफिल्डर – हार्दिक सिंह, नीलकांता शर्मा, सुमित, विवेक सागर प्रसाद, मनप्रीत सिंह, (कप्तान)
फॉरवर्ड – मनदीप सिंह, सिमरनजीत सिंह, गुरजंत सिंह, शीलानंद लाखड़ा और सुमित कुमार।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com