Thursday - 11 January 2024 - 6:29 AM

क्रेडिट कार्ड कैसे बन गई मौत की वजह

न्यूज़ डेस्क

पूर्वी दिल्ली में एक दिल देहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक शख्स ने क्रेडिट कार्डों के बिल से तंग आकर परिवार सहित आत्महत्या करने की कोशिश की। इस घटना में उस शख्स की मौत हो गयी, जबकि उसकी पांच साल की बच्ची और पत्नी जिन्दगी और मौत के बीच जूझ रहे है। इस द‍िल दहला देने वाली घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।

जानकारी के अनुसार, पूर्वी दिल्ली के जगत पुरी इलाके में रहने वाले सुरेश डाटा एंट्री ऑपरेटर की जॉब करते थे। वे अपनि पत्नी मंजीत कौर और पांच से बेटी तान्या के साथ रहता था। सुरेश के पास नौ बैंको के क्रेडिट कार्ड थे। इससे उसने परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए उन क्रेडिट कार्डों से खरीदारी की थी। इसके बाद वो क्रेडिट कार्ड के ब्याज पैनल्टी और फिर रिकवरी के फ़ोन से वो इतना परेशान हो गये की उन्होंने अपने परिवार को खत्म करने की ठान ली और साथ ही पत्नी को भी इसके लिए तैयार कर लिया।

उसके बाद दोनो ने पांच साल की बेटी के साथ लेकर घर की चौथी मंजिल से छलांग लगा दी। इससे सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई लेकिन मां बेटी गंभीर रुप से घायल हो गए। दोनो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने महिला की हालत में सुधार होने पर उसके बयान लिए है, जिसके आधार पर पुलिस ने हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुरेश कुमार मूलरूप से होशियारपुर (पंजाब) का रहने वाला था। वह गुड़गांव की एक प्राइवेट कंपनी में डाटा एंट्री ऑपरेटर का काम करता था। उसकी सैलरी कम थी लेकिन खर्चे ज्यादा थे। उस पर बैंकों के क्रेडिट कार्ड के आठ लाख रुपये कर्ज के रूप में चढ़ चुके थे। लेकिन वह रकम नहीं अदा कर पा रहा था। पैसे वापस करने के लिए बैंक उनसे मांग कर रहे थे, जिससे परेशान होकर उन्होंने इतना बड़ा कदम उठा लिया।

घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने उन्हें जीटीबी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने सुरेश को मृत घोषित कर दिया। मां, बेटी का अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने सुरेश की पत्नी से बात की, जिसके आधार पर मामले में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

ये भी पढ़े: जानिए सरकार के इस कदम से कितना सस्ता होगा पेट्रोल

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com