Wednesday - 10 January 2024 - 8:28 AM

राहुल पर आपत्तिजनक टिप्पड़ी सुब्रह्मण्यम स्वामी को भारी पड़ सकती है !

पॉलिटिकल डेस्क।

भारतीय जनता पार्टी के नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पड़ी भारी पड़ती नजर अ रही है। कांग्रेस नेताओं द्वारा देशभर में स्वामी के बयान के विरोध में शिकायतें और विरोध जारी हैं।

सुब्रह्मण्यम स्वामी के दिल्ली स्थित घर के बाहर भी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करके नाराजगी जताई है। वहीं बाराबंकी जिले में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया ने सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुनिया ने स्वामी के बयान को पूरी तरह से झूठा और निराधार बताया है।

गौरतलब है कि सुब्रह्मण्यम स्वामी हमेशा से ही गांधी परिवार पर हमलावर रहे हैं, लेकिन पहली बार ऐसा हुआ है कि कांग्रेस ने उनके खिलाफ मोर्चा खोला है। अब देखना यह होगा की कांग्रेस और स्वामी के बीच की यह तनातनी कहां तक पहुंचती है।

भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी के राहुल गांधी के कोकीन लेने बारे में की गई टिप्पणी के खिलाफ कांग्रेस नेता काफी आक्रोशित हैं।

पीएल पुनिया ने कहा कि उनके इस बयान से राहुल गांधी की प्रतिष्ठा को आघात पहुंचा है। इसके साथ ही उन्होंने सारे कांग्रेसियों को भी अपमानित करने का काम किया है। पुनिया ने कहा कि राहुल गांधी उस परिवार से संबंध रखते हैं जिसने देश की आजादी में अहम योगदान दिया है।

पुनिया ने कहा कि राहुल गांधी पर इस तरह के आरोप लगाना बिल्कुल गलत है। पुनिया ने सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

बता दें कि यह पहला मौका नहीं जब सुब्रमण्यम राहुल गांधी पर हमलावर हुए हैं, कांग्रेस अध्यक्ष पद से राहुल गांधी के इस्तीफे पर सुब्रमण्यम स्वामी ने मला करते हुए राहुल गांधी को कायर बताया था। इससे पहले उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी के मंदिर में पूजा-अर्जना करने को लेकर उन पर हमला बोला था।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस की कमान को लेकर खींचातान तेज, अब ये दो चेहरों पर टिकी नजर

यह भी पढ़ें : हिन्दुओं पर हमले के विरोध में होगा देशव्यापी प्रदर्शन

यह भी पढ़ें : मुस्लिम IAS को क्यों लगता है ‘खान’ सरनेम से डर

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com