Thursday - 11 January 2024 - 8:15 PM

सब जूनियर नेशनल बैडमिंटन : अलीशा भंडारी उलटफेर का शिकार

  • सनराईज 34वीं सब जूनियर अंडर -13 नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप-2022

लखनऊ। शीर्ष वरीय हिताश्री एल.राजाह, तीसरी वरीय लक्ष्य एनडी, पांचवी वरीय तन्मई धमम व छठीं वरीय रेणुश्री ने योनेक्स सनराईज 34वीं सब जूनियर अंडर -13 नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप-2022 के पहले दिन खेले गए बालिका एकल के राउंड 64 के मुकाबलों में जीत दर्ज की।

बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी के बैडमिंटन हाल में खेले जा रहे मुकाबलों में आज चौथी वरीय उत्तराखंड की चौथी वरीय अलीशा भंडारी बालिका एकल के राउंड 64 में उलटफेर का शिकार हो गयी। उन्हें गैर वरीय चंडीगढ़ की रिधिमा सैनी ने 21-12, 21-12 से हराया।

चैंपियनशिप में आज बालिका युगल के राउंड 64 में यूपी की याना गुप्ता व सौम्या सिंह और बालक युगल के राउंड 64 में यूपी के शिवेश गुप्ता व प्रखर तिवारी ने जीत दर्ज की। एकल मुकाबलों के राउंड 64 में बालिका वर्ग में यूपी की 15वीं वरीय दिव्यांशी गौतम ने मध्य प्रदेश की ऊर्जा पटेल को 21-8, 21-6 से हराया।

बालिका एकल के राउंड 64 में कर्नाटक की शीर्ष वरीय हिताश्री एल.राजाह ने पंजाब की दिशिका को सीधे गेम में 21-15, 21-8 से हराया। पहले गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच संघर्ष हुआ लेकिन दूसरे गेम में हिताश्री ने आसानी से अंक जुटाते हुए जीत दर्ज की।

तीसरी वरीय तमिलनाडु की लक्ष्य एनडी ने यूपी की प्रियांशी गोला को 21-12, 21-11 से हराया। पांचवीं वरीय आंध्र प्रदेश की तन्मई धमम ने हरियाणा की देवांशी दलाल को तीन गेम तक खिंचे रोमांचक मुकाबले में 25-27, 21-15, 21-9 से हराया। तन्मई पहला गेम लंबे संघर्ष के बाद 25-27 से गंवा बैठी। उन्होंने इसके बाद रणनीति बदली और प्रतिद्वंद्वी को शानदार कोर्ट कवरेज के सहारे खासा छकाया। तन्मई ने दूसरा गेम 21-15 व 21-9 से जीतते हुए मैच अपने नाम करते हुए अगले दौर में प्रवेश किया।

महिला एकल में गैर वरीय चंडीगढ़ की रिधिमा सैनी ने चौथी वरीय उत्तराखंड की अलीशा भंडारी के खिलाफ शानदार कोर्ट कवरेज का प्रदर्शन करते हुए उम्दा खेल दिखाया। रिधिमा ने उम्दा स्मैश व ड्राप शॉट का सहारा लेते हुए आसानी से 21-12, 21-12 से जीत दर्ज की।

छठीं वरीय आंध्र प्रदेश की रेणुश्री ने उत्तराखंड की रिदा तनवीर को 21-12, 21-11 से, आठवीं वरीय ओडिशा की तन्वी पात्री ने यूपी की याना गुप्ता को 21-15, 21-6 से, सातवीं वरीय कर्नाटक की शायना मनीमुत्तु ने राजस्थान की नेहाल सिसोदिया को 21-2, 21-16 से, दसवीं वरीय राजस्थान की सौम्या भटनागर ने झारखंड की अक्सा फिरदौस को 21-7, 21-4 से हराया।

बालिका युगल के राउंड 64 में यूपी की याना गुप्ता व सौम्या सिंह की जोड़ी ने अरुणाचल प्रदेश की जुम्शी रिबा व गादी तुपी को 21-5, 21-2 से और बालक युगल के राउंड 64 में यूपी के शिवेश गुप्ता व प्रखर तिवारी ने केरल के हासिर एस.मोहम्मद व सतीश एसके वासुदेव को 21-12, 21-8 से आसानी से हराते हुए अगले दौर में प्रवेश किया।

बालिका युगल के राउंड 64 में पश्चिम बंगाल की एम.जाना व उपांतिका, मणिपुर की जे.लाइरेनलपकम व आर.थगांजम, तमिलनाडु की रामाकृष्णन व पृथ्वी वी, मध्य प्रदेश की कनिका जाट व ऊर्जा पटेल ने भी जीत दर्ज की।
बालक युगल के राउंड 64 में हरियाणा के जयवर्द्धन हुड्डा व वेदांत पाहवा औरअरुणाचल प्रदेश के गुमेश लिचा व ओकेन नाबाम ने भी जीत दर्ज की।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com