Thursday - 11 January 2024 - 11:04 PM

भारत प्लास्टिक मुक्त बने, इसके लिए कड़े कदम उठाए जाएं : डॉक्टर शिल्पा पांडे

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज अस्ती के प्रांगण में छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों के द्वारा चंदन के वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया।

इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बीरबल साहनी पुरा विज्ञान संस्थान लखनऊ की प्रसिद्ध वैज्ञानिक डॉ शिल्पा की उपस्थिति में एवं महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के प्रबंधक अनिल कुमार सिंह के अगुवाई में यह कार्यक्रम संपन्न किया गया।

इस कार्यक्रम के तहत मुख्य अतिथि के रुप में डॉक्टर शिल्पा पांडे जी ने बताया कि विश्व की भौगोलिक स्थिति एवं बिगड़ते पर्यावरण काफी चिंता का विषय है , हमारे पर्यावरण को सबसे ज्यादा खतरा प्लास्टिक से है इसलिए हमें पर्यावरण को बचाने के लिए प्लास्टिक का कम से कम इस्तेमाल करना चाहिए और आने वाले समय में भारत को प्लास्टिक मुक्त बनाना है इसके लिए संकल्प लेना चाहिए एवं संस्थान के प्रबंधक अनिल सिंह जी ने बताया कि आज हरित,आरोग्यरही ,पंचपल्लव, मंगल वाटिका, इत्यादि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।

इसके अतिरिक्त जल संरक्षण, मृदा संरक्षण ,गौ संरक्षण एवं प्राकृतिक खेती कैसे की जाती है इसके बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया।

इसके बाद मुख्य अतिथि ने चंदन के पौधे लगाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की इसी कड़ी में उपस्थित सभी लोगों ने एक-एक चंदन का पेड़ लगाया और उपस्थित सभी लोगों ने शपथ भी ली कि इन पौधों की रक्षा करेंगे इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य देवेंद्र प्रताप सिंह, एवं समस्त अध्यापक गण , कर्मचारी गण ने भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग कर के कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरा सहयोग किया!!

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com