Sunday - 7 January 2024 - 2:30 AM

एक जल योद्धा की कहानी उसी की जुबानी

जुबिली स्पेशल डेस्क 

पानी की किल्लत से परेशांन बुंदेलखंड में महिलाओं ने मोर्चा सम्हाल लिया है, इस क्षेत्र में काम करने वाली स्वयं सेवी संस्था परमार्थ ने सुदूर गावों  की महिलाओं में एक तरह की आग भर दी है जिसक नतीजा है की ये महिलाऐं अपने गावो को पानीदार बना रही है. भारत सरकार ने इन प्रयासों को सराहा है और इन्हें राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान दिया है. ऐसे ही एक महिला गीता देवी की कहानी उन्ही की जुबानी प्रस्तुत है :-   

मैं गीता देवी हूं और बुंदेलखंड क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के पानी की कमी वाले गांव मानपुर की रहने वाली हूं। मैं एक गरीब और दलित परिवार से ताल्लुक रखता हूं, और हमें गांव में ऊंची जाति के समुदायों के कई प्रतिबंधों और प्रतिरोध का सामना करना पड़ा।

परमार्थ समाज सेवी संस्थान के सहयोग से मैंने इस गांव में पानी पंचायत का गठन किया और मुझे पानी पंचायत सदस्य जल सहेली के नेतृत्व की भूमिका दी गई। मैंने समुदाय और महिलाओं को जल संरक्षण के लिए लामबंद किया। इस संघर्ष में मुझे अपने गाँवों में सामंती मानदंडों के खिलाफ लड़ना पड़ा जो उच्च जाति के पुरुषों को पानी पर नियंत्रण और पहुंच के लिए निर्धारित करते थे।

मेरे गांव में एक ही तालाब था, जो कम बारिश के कारण सूख गया था। अन्य जल स्रोत तीन हैंडपंप थे, जिनमें से एक खराब हो गया था और दो अन्य एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद सुलभ थे। नेशनल हाईवे पार करने के दौरान कई महिलाएं हादसों का शिकार हो गईं। इसके अलावा, पाइप से पानी की आपूर्ति गांव के कुछ प्रमुख घरों में ही उपलब्ध थी।

मैंने पानी पंचायत सदस्यों और अन्य ग्रामीणों को तालाब की मरम्मत के लिए आगे आने के लिए प्रेरित किया। प्रारंभ में हमने मिट्टी की बोरियों से मिट्टी की मेड़ बनाई। मेरे लगातार प्रयासों से आखिरकार ग्राम पंचायत के मुखिया ने पत्थर और सीमेंट से तालाब की पक्की मरम्मत के लिए राशि उपलब्ध करा दी। आज यह 73 एकड़ का तालाब पानी से भरा हुआ है और भीषण गर्मी में भी हमें पानी की कमी का सामना नहीं करना पड़ता है।

इसके अलावा, मैंने समुदाय के लिए सुरक्षित पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए नई पाइपलाइनों और नलों के निर्माण के लिए कई वकालत के प्रयास किए और ब्लॉक और जिला स्तर के अधिकारियों को आवेदन प्रस्तुत किए। आज, उसके गांव में सभी समुदायों के लिए नियमित जलापूर्ति अब एक वास्तविकता है।

मैं उसके गांव मानपुर को कम या कम बारिश होने की स्थिति में भी सूखा-प्रतिरोधी बनाना चाहता हूं। मैं इस विजन को साकार करने के लिए भूजल संरक्षण की दिशा में काम करने की योजना बना रहा हूं। इन प्रयासों से हमारे गांव में पलायन भी कम हुआ है।

मैं दृढ़ता से महसूस करती हूं कि हमारी जल पहल केवल हमारे गांव तक ही नहीं रहेगी, हम अन्य गांवों में भी जल संरक्षण और जल साक्षरता के प्रति जागरूकता पैदा करेंगे। मुझे यह स्वीकार करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमारे गांव में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने में हमारा काम सफल रहा है।

मुझे केंद्रीय सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के माननीय मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा जल प्रहरी (जल प्रहरी) पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी जी ने भी भूजल सप्ताह के दौरान मेरे प्रयासों की सराहना की है।

मुझे हाल ही में जल संरक्षण के लिए अनुकरणीय कार्य करने वाली महिलाओं को दिए जाने वाले प्रतिष्ठित यूएनडीपी महिला जल चौंपियन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com