Wednesday - 21 May 2025 - 10:19 PM

दिल्ली-NCR में आंधी-तूफान और बारिश, तीन लोग घायल

बुधवार रात दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में मौसम ने अचानक करवट ले ली। तेज बारिश, तूफानी हवाओं और ओलावृष्टि ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया। कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई और ट्रैफिक व्यवस्था भी चरमरा गई।

दिल्ली के सफदरजंग इलाके में हवाएं 79 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलीं। गाजियाबाद और बागपत में तेज आंधी के बाद बारिश और ओलों का सिलसिला शुरू हो गया।

वहीं, पूर्वी दिल्ली के यमुना विहार, भजनपुरा और गोकलपुरी जैसे इलाकों में धूलभरी आंधी उठी, जिससे विजिबिलिटी काफी कम हो गई। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में भी पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आईं, जिससे ट्रैफिक और बिजली आपूर्ति दोनों बाधित हुईं।

14 डिग्री तक गिरा तापमान, मौसम विभाग ने दी जानकारी

दिल्ली में तेज आंधी और बारिश के बाद तापमान में अचानक भारी गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार तापमान 37 डिग्री सेल्सियस से गिरकर 23 डिग्री तक पहुंच गया, यानी 14 डिग्री की गिरावट आई है।

दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी

तेज तूफान और बारिश का असर इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) पर भी पड़ा है। मौसम की खराब स्थिति को देखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि कुछ उड़ानों पर असर पड़ सकता है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी फ्लाइट से जुड़ी जानकारी के लिए एयरलाइन की वेबसाइट, कॉल या SMS से संपर्क करें और यदि संभव हो तो वैकल्पिक यात्रा योजनाएं तैयार रखें।

दिल्ली मेट्रो की सेवाएं भी हुईं प्रभावित

तेज आंधी का असर दिल्ली मेट्रो की सेवाओं पर भी देखा गया। कई रूटों पर ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन (OHE) को नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा, कुछ बाहरी वस्तुएं ट्रैक पर गिरने की भी आशंका जताई जा रही है।

प्रभावित रूट:

  • रेड लाइन: शाहिद नगर स्टेशन के पास

  • येलो लाइन: जहांगीरपुरी स्टेशन के पास

  • पिंक लाइन: निजामुद्दीन स्टेशन के पास

DMRC की टीमें ट्रैक और लाइन की स्थिति सामान्य करने में जुटी हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com