जुबिली न्यूज डेस्क
टीम इंडिया ने रविवार को न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर 2025 चैम्पियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया, और भारतीय शेयर बाजार ने भी इस जीत का स्वागत किया। सोमवार को बाजार ने धीमी शुरुआत की, लेकिन जल्द ही बाजार की चाल बदल गई और सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार तेजी आई। बीएसई का सेंसेक्स 339 अंक चढ़कर कारोबार करता दिखा, वहीं एनएसई का निफ्टी 100 अंक से ज्यादा उछलकर ग्रीन जोन में पहुंच गया।
सेंसेक्स और निफ्टी की रफ्तार
सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 74,474.98 के स्तर पर खुला और इसके बाद तेजी से बढ़ते हुए 74,703.87 तक पहुंच गया, जो 371 अंकों की बढ़त को दर्शाता है। वहीं, एनएसई का निफ्टी भी मामूली गिरावट के साथ खुला, लेकिन कुछ ही देर में इसमें उछाल आया और निफ्टी 22,521 से बढ़कर 22,660 तक पहुंच गया, जो 105 अंकों की बढ़त को दर्शाता है।
सबसे ज्यादा बढ़ने वाले 10 शेयर
सोमवार को बाजार में तेज़ी के बीच लार्जकैप कंपनियों के शेयरों में प्रमुख रूप से PowerGrid (3.76%), Bajaj Finance (2.08%) और Adani Ports (1.90%) में उछाल आया। मिडकैप कंपनियों में Phoenix Ltd (4.08%), Zeel (3.47%), Star Health (3%) और Mahindra Finance (2.46%) के शेयरों में भी तेजी आई। स्मॉलकैप कंपनियों में TexInfra (7.25%), AAVAS (6.90%) और TTML (6.12%) ने शानदार प्रदर्शन किया।
ये भी पढ़ें-पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर ईडी की दबिश, 14 लोकेशन पर मारा छापा
बड़ी कंपनियों के शेयरों में तेजी
बाजार में अन्य बड़ी कंपनियों के शेयरों में भी सोमवार को तेजी देखी गई, जिनमें Tata Steel, Bajaj Finserv, Bharti Airtel, Infosys, ITC, HCL Tech, ICICI Bank, NTPC, Axis Bank और Reliance Industries जैसे प्रमुख शेयर शामिल थे।