Thursday - 11 January 2024 - 5:42 PM

स्टेट ऑफ द वर्ल्ड’स चिल्ड्रन 2023 रिपोर्ट, बाल टीकाकरण पर भरोसा बढ़ा

रूबी सरकार

नई दिल्ली, यूनिसेफ इंडिया ने आज एंजेसी की वैश्विक फ्लैगशिप रिपोर्ट ‘ द स्टेट ऑफ द वर्ल्डस चिल्ड्रन 2023ः फॉर एवरी चाइल्ड, वैक्सीनेशन जारी की, जिसमें बाल टीकाकरण के महत्व पर रोशनी डाली गई है। द वैक्सीन कोन्फीडेंस प्रोजेक्ट के द्वारा संग्रहित डेटा पर आधारित ( लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन और ट्रापिकल मेडिसिन) और यूनिसेफ द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट खुलासा करती है कि बाल टीकाकरण के महत्व बावत लोकप्रिय धारणा केवल चीन, भारत और मैक्सिको में मजबूत बनी रही या इसमें सुधार हुआ।

जबकि जिन देशों में अध्ययन किया गया, उनमें से एक तिहाई देशों में महामारी की शुरूआत के बाद टीकों के प्रति विश्वास में आई गिरावट के बारे में बताती है-रिपब्लिक ऑफ कोरिया, पापुआ न्यू गिनी, घाना, सेनेगल और जापान। यह रिपोर्ट भ्रामक सूचना तक पहुंच और टीके के प्रभाव संबधित विश्वास में आई गिरावट सरीखे कारकों के कारण टीके के प्रति संदेह बावत बढ़ते खतरे को लेकर आगाह करती है।

टीके पर भरोसे में दुनियाभर में यह गिरावट, बीते 30 सालों में बाल टीकाकरण में सबसे बड़ी निरंतर गिरावट के बीच आई है, कोविड-19 महामारी ने इस स्थिति को और खराब किया है। महामारी ने लगभग हर जगह बाल टीकाकरण को प्रभावित किया, विशेष तौर पर यह स्वास्थ्य प्रणाली पर अत्याधिक मांग, टीकाकरण संसाधनों को कोविड-19 टीकाकरण के लिए मोड़ने, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की कमी और स्टे ऐट होम आदि कदमों के कारण हुआ।

यूनिसेफ इंडिया की प्रतिनिधि सिंथिया मेककेफरी ने कहा,‘ द स्टेट ऑफ द वर्ल्डस चिल्ड्रन रिपोर्ट भारत को विश्व के उन देशों में से एक देश के रूप में प्रस्तुत करती है जहां टीके के प्रति सबसे अधिक विश्वास है। यह भारत सरकार की राजनीतिक व सामाजिक प्रतिबद्वता की पहचान है और यह दर्शाता है कि महामारी के दौरान सबसे बड़ी वैक्सीन ड्राइव भरोसा बनाने और प्रत्येक बच्चे को टीका लगाने के लिए नियमित टीकाकरण के वास्ते व्यवस्था को सुदृढ़ करने में सफल हुई है।’

मेककेफरी ने यह भी जोड़ा,‘ टीकाकरण मानवता की सबसे उल्लेखनीय सफल कहानियों में से एक है, यह बच्चों को स्वस्थ जिंदगी जीने और समाज में योगदान की अनुमति देता है। टीकाकरण के साथ आखिरी बच्चे तक पहुंचना समान हिस्से का अहम चिहृन है, जिसमें सिर्फ बच्चे को ही लाभ नहीं होता बल्कि सारा समुदाय लाभान्वित होता है। नियमित टीकाकरण और मजबूत स्वास्थ्य व्यवस्था हमें भावी महामारियों को रोकने और रोगों व मृत्यु को कम करने में अच्छी तरह से तैयार कर सकती है।’

यूनिसेफ की रिपोर्ट आगाह करती है कि 2019 व 2021 के दरम्यान 6.7 करोड़ बच्चे टीकाकरण से छूट गए, 112 देशों में टीकाकरण कवरेज स्तर में कमी आई। उदाहरण के तौर पर, 2022 में, पिछले वर्ष खसरा के कुल मामलों की तुलना में खसरा के मामलों में दोगुणा से भी अधिक मामले पाए गए। 2022 में पोलियो से लकवाग्रस्त बच्चों की संख्या 16 प्रतिशत तक पहुंच गई थी। 2019-2021 के साथ तुलना की जाए तो बीते तीन साल की अवधि में पोलियो से लकवाग्रस्त हुए बच्चों की संख्या में आठ गुणा बढ़ोतरी हुई, यह इस टीकाकरण के प्रयासों की निरंतरता बनी रहे, इसे सुनिश्चित करने के महत्व पर रोशनी डालते हैं।

ज़ीरो डोज (जिन तक पहुंचा नहीं गया या जो छूट गए) बच्चों की संख्या बढ़कर 30 लाख होने के बावजूद, 2020-2021 के बीच-महामारी के दौरान, भारत टीकाकरण में सुधार करते हुए इस संख्या को कम करते हुए 27 लाख तक ले आया, जोकि भारत में पांच वर्ष की आयु के बच्चों की आबादी और विश्व में सबसे अधिक जन्म समूह के छोटे अनुपात का प्रतिनिधित्व करती है।

ये भी पढ़ें-चेक कीजिए अपना पर्स! कही ये वाला 50 रुपए का नोट तो नहीं आपके पास…बस लखपति

इस उपलब्धि के लिए भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए, निरंतर, साक्ष्य आधारित कैप अप अभियान को जिम्मदार ठहराया जा सकता है, जिसमें सघन मिशन इंद्रधनुष (आईएमआई), विस्तृत प्राथमिक स्वास्थ्य देख सेवाओं के प्रावधान का जारी रहना, एक मजबूत नियमित टीकाकरण कार्यक्रम और समर्पित स्वास्थ्य कार्यकर्तां शमिल हैं। अंतिम छोर व अंतिम बच्चे तक पहुंचने के लिए प्रगति जारी है।

ये भी पढ़े-आकांक्षा दूबे केस को लेकर बड़ा खुलासा, समर सिंह की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

महामारी ने मौजूदा असमानताओं को भी बढ़ाया है। बहुत से बच्चों के लिए, विशेषतौर पर सबसे अधिक हाशिए के समुदायों में, टीकाकर…

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com