Sunday - 14 January 2024 - 6:13 AM

राज्य स्तरीय अंपायरिंग और स्कोरिंग शिक्षा कार्यशाला का आयोजन

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लगभग 119 अंपायर और 45 स्कोरर कानपुर शहर में कमला क्लब पर जुटे हैं। दरअसल यूपीसीए ने राज्य स्तरीय अंपायरिंग और स्कोरिंग शिक्षा कार्यशाला का आयोजन किया है।

इस मौके पर मेजबान उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने अंपायर कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व अंतरराष्ट्रीय अंपायर अमीश साहिबा को आमंत्रित किया है। (आईसीसी पैनल) और पी जयपाल शिक्षक स्कोरर बीसीसीआई को प्रशिक्षुओं को शिक्षा प्रदान करने के लिए।

20 जुलाई को समाप्त होने वाली कार्यशाला का उद्घाटन यूपीसीए के सचिव अरविंद श्रीवास्तव ने किया है। कार्यक्रम कमला क्लब और ग्रीन पार्क में एक साथ चल रहा है।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया, तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ गौरहरि सिंहानिया दीपक शर्मा ने स्वागत भाषण दिया।

अमीश साहेबा ने अपने उदबोधन में अभ्यर्थियों को अंपायर के संबंध महत्वपूर्ण जानकारी दी। इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के शिक्षक पी जयपाल ने स्कोरर की भूमिका पर प्रकाश डाला।

उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के सचिव अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने प्रेक्षागार में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं प्रशिक्षार्थियों को अम्पायरिंग और स्कोरर की के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रशिक्षार्थियों का प्रोत्साहित किया।

अंत संघ के निदेशक प्रेम मनोहर गुप्ता धन्यवाद दिया । सुजीत श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष (फाइनेंस एंड स्ट्रेटिजि) ,अंपायर कमेटी के चेयरमैन, बीडी शुक्ला एवं समिति के मेंबर अखिलेश त्रिपाठी , विजय कुमार और अनुराग राठौर एवं सुश्री रीता डे ,एवं बीसीसीआई के मुख्य स्कोरर ए पी सिंह एवं एस पी सिंह मौजूद रहे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com