Wednesday - 31 July 2024 - 8:04 AM

एसआरएम यूनिवर्सिटी की डिफेंडिंग चैंपियन लड़कियों की वॉलीबॉल में जीत से शुरुआत 

लखनऊ। एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (एसआरएम आईएसटी) महिलाओं की वॉलीबॉल कटेगरी में डिफेंडिंग चैंपियन है।  इस विश्वविद्यालय ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के पिछले संस्करण का खिताब जीता था।

एसआरएम यूनिवर्सिटी आईएसटी वॉलीबॉल (महिला) टीम के खिलाड़ियों ने भी इस साल जनवरी में केरल के कोट्टयम के एमजी यूनिवर्सिटी में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वॉलीबॉल टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीता था। इस टीम ने 29 मार्च से 2 अप्रैल 2023 तक आईआईटी  मद्रास में आयोजित साउथ इंडिया इंटर-कॉलेजिएट इनविटेशन वॉलीबॉल टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीतकर फिर से खेल जगत में अपनी छाप छोड़ी।

वॉलीबाल : खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (केआईयूजी) 2022 उत्तर प्रदेश (यूपी) में महिला वॉलीबॉल में डिफेंडिंग चैंपियन एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (एसआरएम आईएसटी) ने बुधवार को आयोजित अपने पहले मैच में गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी को 3- 0 (25-12, 25-13, 25-14) से हराया। महिलाओं के साथ-साथ एसआरएम के पुरुषों ने भी विजयी शुरुआत की। इस टीम ने यूएनसी को 3-0 (25-19, 25-22, 25-19) से हराया।

महिला फुटबॉल: इकाना स्पोर्ट्स सिटी में ही जारी महिलाओं के फुटबाल मुकाबले में भिवानी के चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय ने मुंबई विश्वविद्यालय को 5-0 से हराया। बंसीलाल विश्वविद्यालय के लिए रजनी ने 28वें और 58वें मिनट में दो गोल किए जबकि  अनय ने 39वें, संतोष ने 68वें और आरती ने 70वें मिनट में गोल किया। एक अन्य मैच में हिसार के गुरु जम्भेश्वर विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय  को पेरियार विश्वविद्यालय के खिलाफ वाकओवर मिला।

पुरुष फुटबॉल: इसी तरह गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कालेज मैदान पर जारी पुरुष फुटबॉल मैच में महात्मा गांधी विश्वविद्यालय ( कोट्टायमः ने पंजाब विश्वविद्यालय 2- 1 को हराया जबकि संत सिंह बाबा भाग सिंह विश्वविद्यालय, (पंजाब) ने आदमस विश्वविद्यालय को 1-1 से बराबरी पर रोका।

रग्बी: गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कालेज मैदान पर जारी रग्बी मुकाबलों में पुरुषों के वर्ग में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी ने शिवाजी यूनिवर्सिटी को 29-07 से हराया जबकि केआईआईटी ( भुवनेश्वर) ने मुंबई मुंबई विश्वविद्यालय को 32-0 से एकतरफा अंदाज में हराया। केआईआईटी की टीम ने दूसरे मैच में भी जीत हासिल की। उसने लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी को 21-07 से हराया।

अन्य मैचों में भारती विद्यापीठ ने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को 21-19 से हराया जबकि चंडीगढ़ विश्वविद्यालय ने कालीकट विश्वविद्यालय को 20–07 से हराया। मुंबई विश्वविद्यालय ने हालांकि अपनी पहली हार से उबरते हुए शिवाजी विश्वविद्यालय को 34-05 से हराया। इसी तरह भारती विद्यापीठ ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी को 38-12 से हराया औऱ फिर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने भी वापसी करते हुए कालीकट विश्वविद्यालय को 28-15 से मात दी।

महिला रग्बी में पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी ने अपने पहले मैच में ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी को 34-0 से हराया जबकि मुंबई विश्वविद्यालय ने केआईएसएस ( ओडिशा) को 20-0 से रौंद दिया। इसी तरह भुवनेश्वर के केआईआईटी ने जीएनडीयू (अमृतसर) को 51-5 और शिवाजी यूनिवर्सिटी ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी को 34-0 से हराया।

शिवाजी यूनिवर्सिटी ने अपनी जीत का क्रम दूसरे मैच में भी जारी रखा और जीएनडीयू (अमृतसर) को 41-0 से हराया जबकि पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी ने भी दूसरी जीत दर्ज करने की राह में मुंबई यूनिवर्सिटी को 24-0 से हराया। इसी तरह केआईआईटी भुवनेश्वर ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी को 51-0 से हराया। दूसरे मैच में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को ओडिशा के केआईएसएस से वाकओवर मिला।

टेबल टेनिस: बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में जारी टेबल टेनिस मुकाबलों में महिला वर्ग में  दिल्ली विश्वविद्यालय ने जाधवपुर विश्वविद्यालय को 3-0 से हराया और मद्रास यूनिवर्सिटी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी को 3-0 से हराया। इसी तरह एसआरएम यूनिवर्सिटी ने भावनगर यूनिवर्सिटी को 3-0 से हराया जबकि चितकारा यूनिवर्सिटी ने ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी को 3-1 से हराया।

अन्य मैचों में सावित्रीभाई फुले विश्वविद्यालय, पुणे ने उस्मानिया विश्वविद्यालय को 3-1 से हराया जबकि  एडमस यूनिवर्सिटी ने जैन यूनिवर्सिटी- बैंगलोर को 3-1 से हराया। इसी तरह पंजाब यूनिवर्सिटी ने एसएनडीटीडब्ल्यूयू- मुंबई को 3-1 से हराया जबकि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने कलकत्ता यूनिवर्सिटी को 3-2 से हराया।

 

परिणाम- वॉलीबॉल इकाना स्पोर्ट्स सिटी: (महिला) एसआरएम यूनिवर्सिटी ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी को 3-0 (25 -12, 25 – 13, 25 – 14) से हराया

(पुरुष): एसआरएम यूनिवर्सिटी ने यूएनसी को 3 – 0 (25 – 19, 25 – 22, 25 – 19) से हराया

फुटबॉल: इकाना स्पोर्ट्स सिटी: महिलाएं: चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय, भिवानी ने मुंबई विश्वविद्यालय को 5-0 से हराया (- 5 (रजनी – 28′, 58′, अनय 39′, संतोष – 68′, आरती – 70) गुरु जम्भेश्वर विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय- हिसार को पेरियार विश्वविद्यालय से वाकओवर मिला

पुरुष- गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कालेज महात्मा गांधी विश्वविद्यालय, कोट्टायम ने पंजाब विश्वविद्यालय को 2-1 को हराया संत सिंह बाबा भाग सिंह विश्वविद्यालय,-पंजाब ने आदमस विश्वविद्यालय से 1-1 से ड्रा खेला रग्बी : गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कालेज:पुरुष: लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी ने शिवाजी यूनिवर्सिटी को 29-07 से हरायाकेआईटीटी, भुवनेश्वर ने मुंबई विश्वविद्यालय को 32-0 से हराया,भारती विद्यापीठ ने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को 21-19 से हराया चंडीगढ़ विश्वविद्यालय ने कालीकट विश्वविद्यालय को 20 – 07 से हराया केआईआईटी, भुवनेश्वर ने लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी को 21-07 से हराया,मुंबई विश्वविद्यालय ने शिवाजी विश्वविद्यालय को 34 – 05 से हराया,भारती विद्यापीठ ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी को 38-12 से हराया,ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने कालीकट विश्वविद्यालय को 28 – 15 से हराया, महिलाएं- पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी ने ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी को 34-0 से हराया मुंबई विश्वविद्यालय ने केआईएसएस ओडिशा को 20 – 0 से हराया,केआईआईटी, भुवनेश्वर ने जीएनडीयू, अमृतसर को 51-5 से हराया,शिवाजी यूनिवर्सिटी ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी को 34-0 से हराया,शिवाजी यूनिवर्सिटी ने जीएनडीयू, अमृतसर को 41-0 से हराया,पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी ने मुंबई यूनिवर्सिटी को 24-0 से हराया,केआईआईटी, भुवनेश्वर ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी को 51-0 से हराया,ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय w/o KISS, ओडिशा, टेबल टेनिस,बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी, महिलाएं- दिल्ली विश्वविद्यालय ने जाधवपुर विश्वविद्यालय को 3-0 से हराया,मद्रास यूनिवर्सिटी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी को 3-0 से हराया,एसआरएम यूनिवर्सिटी ने भावनगर यूनिवर्सिटी को 3-0 से हराया, चितकारा यूनिवर्सिटी ने ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी को 3-1 से हराया,सावित्रीभाई फुले विश्वविद्यालय, पुणे ने उस्मानिया विश्वविद्यालय को 3-1 से हराया, एडमस यूनिवर्सिटी ने जैन यूनिवर्सिटी, बैंगलोर को 3-1 से हराया,पंजाब यूनिवर्सिटी ने एसएनडीटीडब्ल्यूयू, मुंबई को 3-1 से हराया, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने कलकत्ता यूनिवर्सिटी को 3-2 से हराया

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com