Sunday - 10 November 2024 - 11:57 AM

मोदी बैडमिंटन : श्रीकांत ने पकड़ी क्वार्टर फाइनल की गाड़ी, लक्ष्य से भटके सेन

सैय्यद मोहम्मद अब्बास

लखनऊ। भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी और खिताब के प्रबल दावेदार किदांबी श्रीकांत ने गुरुवार को एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए सैयद मोदी बैडमिंटन टूर्नामेंट में हमवतन पी कश्यप को कड़े संघर्ष में 18-21, 22-20, 21-16 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। हालांकि इस मुकाबले में कश्यप ने कड़ी टक्कर दी लेकिन श्रीकांत को 67 मिनट में उनको काबू कर लिया है।

इस तरह से कश्यप अपनी हार को नहीं टाल सके। उधर देश के उभरते हुए18 वर्षीय युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन की चुनौती को कोरियाई खिलाड़ी सोन वॉन ने 21-14-,21-17 से तोड़ दी है जबकि भारत के एक और स्टार खिलाड़ी बी साई प्रणीत राउंड 16 में पहुंचने में नाकाम रहे हैं। उन्हें थाइलैंड के खिलाड़ी विथ्सर्टन कुनलवुत से सीधे सेटों में 11-21,17-21 से हराकर बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

दूसरे दौर एक अन्य मुकाबले में भारत के सौरभ वर्मा ने हमवतन अलाप मिश्रा की चुनौती को केवल 28 मिनट में निपटाते हुए 21-11, 21-18 से धूल चटायी। इसके साथ ही उन्होंने क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। सौरभ वर्मा का अब थाईलैंड के कुनलावत वितिदसर्न से मुकाबला होगा। श्रीकांत का सामना दक्षिण कोरिया के सोन वान हो से होगा।

उत्तर प्रदेश बैडमिंटन अकादमी में चल रही सैयद मोदी बैडमिंटन चैम्पियनशिप के तीसरे दिन भारतीय खिलाडिय़ों के लिए मिला-जुला रहा है। साई प्रणीत, अजय जयराम, लक्ष्य सेन जैसे कई अन्य भारतीय खिलाडिय़ों की चुनौती दूसरे दौर दम तोड़ गई है। अजय जयराम को झाओ जुन पेंग ने 21-18, 14-21, 30-20 से हराया। लक्ष्य सेन की चुनौती दक्षिण कोरिया के सोन वान हो ने खत्म की। उन्होंने 21-14, 21-17 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया।

कैरोलिना क्वार्टर फाइनल में

दूसरी ओर महिला एकल में स्पेन की स्टार खिलाड़ी कैरोलिना मरीन ने कोरिया की सीम यू जिन को 19-21, 21-13, 21-11 से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। हालांकि पहला गेम दोनों के बीच अंकों को होड़ साफ देखी जा सकती थी। आलम तो यह रहा पहला गेम जीतने के दोनों के बीच गजब का संघर्ष देखने को मिला जब मुकाबले के 17वें मिनट में 18-18 होने के बावजूद कैरोलिना मरीन को 19-21 से हार गई।

पहला गेम बेहद रोमांचक देखने को मिला क्योंकि कैरोलिना मरीन पहला गेम 19-21 से हार गई थी लेकिन इसके बाद उन्होंने गजब का खेल दिखाते हुए दूसरे गेम में लगातार अंक हासिल कर कोरियाई खिलाड़ी को दहशत में डाल के रखा और लीड लेने का मौका नहीं दिया।

कैरोलिना मरीन दूसरा गेम 21-13 से अपने नाम कर लिया। तीसरे गेम में कैरोलिना मरीन अपने अनुभव के बल पर सीम यू जिन को चुनौती को ध्वस्त कर दिया। उन्होंने तीसरे गेम में अपनी दमदार रैली और स्मैश के बल पर कोरियाई खिलाड़ी कोर्ट पर खूब छकाया। उन्होंने इस गेम को 21-11 से अपने नाम कर लिया। इसके साथ उन्होंने यह मुकाबला जीतकर क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। ऐसे सायना-सिंधु के न होने का पूरा फायदा उठाती नजर आ रही है। उनके इस मैच को देखने के लिए स्थानीय लोगों में अच्छी-खासी होड़ देखी जा रही है।

यह भी पढ़ें : अमित शाह ने क्यों कहा- ‘मैं भी बनिया हूं, बेवकूफ मत बनाओ’

यह भी पढ़ें : सरकारी नौकरी पाने का है सुनहरा अवसर, आवेदन के लिए बचे हैं 2 दिन

यह भी पढ़ें : ग्रीन कार्ड का इंतजार कर रहे हैं 40 लाख लोग, 2.3 लाख भारतीय भी शामिल

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com