Friday - 12 January 2024 - 10:55 AM

SPORTS कॉलेज को पटरी पर लाने के लिए खेल निदेशक ने शुरू की जांच

स्पेशल डेस्क

लखनऊ। एक वक्त था जब लखनऊ के स्पोर्ट्स कॉलेज का परचम बुलंद नजर आता था। यहां से कई खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ रहे थे लेकिन बाद में इसी स्पोर्ट्स कॉलेज से खिलाड़ी निकलना बंद हो गए और खेल की गरिमा भी आये दिन तार-तार होती नजर आई है लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार में नवनियुक्त खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी के सख्त तेवर के बाद उत्तर प्रदेश के खेल निदेशक डॉ. आरपी सिंह ने अचानक गुरुवार को स्पोर्ट्स कॉलेज पहुंचकर औचक निरीक्षण किया।

इतना ही नहीं उन्होंने इस मौके पर अधिकारियों की भी अच्छे से खबर ली। बता दें कि बुधवार को ही आरएसओ जितेंद्र यादव ने स्पोट्र्स कॉलेज के प्रधानाचार्या का पद ग्रहण किया है। खेल निदेशक आरपी सिंह ने इस अवसर पर स्पोर्ट्स कॉलेज से जुड़ी हर एक चीज पर गौर करते हुए जांच शुरू कर दी है।

गुरुवार को स्पोर्ट्स कॉलेज पहुंचने उनके निरीक्षण की वजह से हड़कंप साफ देखा जा सकता था। उन्होंने इस दौरान वहां की फाइलों की जांच शुरू करने के साथ-साथ कर्मचारियों से भी कड़ी पूछताछ भी की है। इस दौरान उन्होंने स्पोट्र्स कॉलेज के प्रिंसिपल से फाइलों की डिटेल भी मांगी है।

उन्होंने वहां पर मौजूद आधिकारियों ने पूछा कि किस महीने में कितना खर्च हुआ इसका ब्यौरा तक मांग लिया है। इस मौके पर उन्होंने तमाम खामियों पर अधिकारियों को फटकार लगाई। इस मौके पर स्पोट्र्स कॉलेज के प्रिंसिपल जितेंद्र यादव ने सख्त लहजे में वहां पर मौजूद अधिकारियों से पूछताछ की है। इस मौके पर सभी पत्रावलियों की जांच की बात भी कही जा रही है।

जितेंद्र यादव ने पदभार ग्रहण करने के बाद वहां सभी पत्रावलियों की जांच शुरू कर दी है। दूसरी ओर खेल निदेशक डॉ. आरपी सिंह गुरु गोविंद कई फाइलों को मांगाकर जांच भी की है। उन्होंने जानने की कोशिश की कितने खिलाडिय़ों को रोज कितना खाना बनता है। उन्होंने इसकी भी पूरी विस्तार जानकारी ली। इतना ही नहीं उन्होंने साफ कहा कि जांच में जो भी दोषी होगा उसपर सख्त एक्शन लिया जाएगा। https://www.jubileepost.in

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com