Sunday - 7 January 2024 - 6:15 AM

जब हुआ मौत से सामना… फ्लाइट में अचानक उठीं आग की लपटें…देखें-दिल-दहला देने वाला वीडियो

 

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। बीते कुछ दिनों से विमान हादसा खूब देखने ज्यादा मिल रहा है। कल रात शुक्रवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर एक बड़ी घटना होते-होते टल गई।

दरअसल दिल्ली से बेंगलुरु जा रही इंडिगो की फ्लाइट के इंजन में अचानक से आग गई। स्थानीय मीडिया की माने तो हादसा तब हुआ जब विमान ने उड़ान भरी थी तभी अचाकन से इंजन से चिंगारी निकलने लगी।

हालांकि अच्छी बात यही रही कि वक्त रहते ही आनन-फानन में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करायी गई और सभी यात्रियों को विमान से बाहर निकाल लिया गया है।

इस तरह से किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ लेकिन सोशल मीडिया पर इस पूरी घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग देखकर डर से सहग गए है क्योंकि एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

यह हादसा दिल्ली से बेंगलुरु जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E2131 में हुआ. इंडिगो ने जारी बयान में इस पूरी घटना को तकनीकी खराबी बताया है।

स्थानीय मीडिया की माने तोआईजीआईए कंट्रोल रूम को शुक्रवार रात 10.08 मिनट पर दिल्ली से बेंगलुरू जा रही इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E2131 के इंजन में आग लगने की खबर मिली थी और इसके बाद इमरजेंसी लैंडिंग करायी गई और सभी यात्रियों को विमान से बाहर निकाल लिया गया है। इस विमान में 177 यात्री और चालक दल के 7 सदस्य सवार थे। अभी ये खबर नहीं है कि विमान दोबारा कब उड़ान भर सकेगा या नहीं।

https://twitter.com/sudhirchaudhary/status/1586054750176362497?s=20&t=7DOorLyyZ69d0u0osWy7-Q

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि जब विमान टेक ऑफ करने के लिए रनवे पर दौड़ता है, तभी अचानक से एक चिंगारी उठ जाती है और फिर आग की लपटें उठने लगती हैं. इसे देखते ही पायलट तुरंत विमान को रनवे पर ही रोक देता है और सभी लोगों का रेस्क्यू किया जाता है। हालांकि अच्छी बात ये हैं कि सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com