Wednesday - 1 May 2024 - 2:30 AM

स्पंदना’ ने हासिल किया 501 करोड़ रूपये का रिकॉर्ड मुनाफा, एनपीए भी घटा

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। ‘स्पंदना स्फूर्ति’ फ़ाइनैंशियल लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष 2024 में रिकॉर्ड 501 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है जो वित्तीय वर्ष 2023 के 12 करोड़ रुपये की तुलना में 488 करोड़ रुपये अधिक है।

स्पंदना ने 31 मार्च, 2024 को समाप्त होने वाली तिमाही और वर्ष के लिए अपने ऑडिटेड वित्तीय परिणामों की घोषणा की है।

वित्तीय वर्ष 2024 में स्पंदना ने 13.9 लाख नए ग्राहक जोड़ेहैं जो पिछले साल के 8.8 लाख की तुलना में 59 फीसदी अधिक है। सकल एनपीए 1.50 फीसदी तो शुद्ध एनपीए 0.30 फीसदी रह गया है।

स्पंदना स्फूर्ति की आय वित्तीय वर्ष 24 में 2534 करोड़ रुपये रही है जो वित्त वर्ष 23 के 1477 करोड़ रुपये की तुलना में 72 फीसदी अधिक है। वहीं शुद्ध ब्याज आय 1289 करोड़ रुपये रही है जो वित्तवर्ष 23 की तुलना में 59 फीसदी अधिक है।

सीईओ और प्रबंध निदेशक शलभ सक्सेना ने परिणामों की घोषणा करते हुए कहा, “वित्तवर्ष’24 दरअसल सन 2022 में ‘स्पंदना’ की प्रबंधन टीम की ओर से निर्धारित तीन साल के ‘विज़न-2025’ में से दूसरा था।

हमारी कस्टमर एक्विज़िशन की लीडरशिप में विकास रणनीति की वजह से 41 फीसदी एयूएम की वृद्धि हुई है और कंपनी ने वित्तवर्ष’24 में 501 करोड़ रुपये का करेत्तर लाभ अर्जित किया है। टीम ने संगठन की कई प्राथमिकताओं को प्रबंधित करने में सशक्त क्षमताओं का प्रदर्शन किया है जैसे शाखा विस्तार, पोर्टफ़ोलियो की गुणवत्ता में सुधार, प्रक्रियाओं को मज़बूत बनाना, शासन और नई व्यावसायिक लाइनों की शुरुआत। हम वित्तवर्ष’25 में गति को बनाए रखना जारी रखेंगे और विशेष रूप से वितरण की क्षमता और उत्पादकता में सुधार पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com