जुबिली न्यूज़ डेस्क
कोरोना काल की वजह से इस बार यूएई में खेला जा रहा आईपीएल अपने अंतिम चरण में हैं। यूएई में खेले जा रहे आईपीएल के पीछे की साफ़ वजह भारत में कोरोना वायरस के मामलों का बढ़ना था। इसी वजह से इस बार आईपीएल देर से भी शुरू हुआ। फ़िलहाल इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाना है।
आईपीएल (2020) के इस सीजन के देरी से शुरू होने की वजह से बीसीसीआई को अगले सीजन यानी 2021 की तैयारियों के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल सका है। इसको लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। इस दौरान बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सभी अटकलों से पर्दा उठा दिया है और यह बताया है कि अगले साल का आयोजन भारत में ही किया जाएगा।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि हमने 2021 के आईपीएल को लेकर आयोजन स्थल चुन लिया है जहां हम रणजी ट्रॉफी के लिए जैविक रूप से सुरक्षित माहौल तैयार कर सकते हैं लेकिन जब तक राज्य संघों से बात नहीं करते तब तक हम कोई घोषणा नहीं करेंगे।
उन्होंने कहा कि हम इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज भारत में आयोजित करेंगे। मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि इंग्लैंड की ओर से कोई आशंकाएं नहीं हैं।
ये भी पढ़े : तो क्या श्वेता तिवारी ने कर ली तीसरी शादी ! देखें तस्वीरें
ये भी पढ़े : DC vs SRH: कौन किस पर भारी, किसका सफर IPL में रहेगा जारी
गौरतलब है कि कोरोना काल के दौरान भी बीसीसीआई द्वारा यूएई में आईपीएल 2020 का आयोजन करवाना उनकी प्रमुख उपलब्धियों में से एक हैं। कोरोना का बढ़ते सक्रंमण की वजह से एक समय किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि ऐसे हालातों में इस लीग का आयोजन हो पाना संभव है।
ये भी पढ़े : RCB की हार पर गावस्कर ने कोहली को लेकर कही बड़ी बात
इस पर बात करते हुए गांगुली ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि आईपीएल में दिक्कतों के बावजूद क्वालिटी क्रिकेट खेला गया। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि वो दुनिया की अन्य टी-20 लीग का भी सम्मान करते हैं। आईपीएल की सफलता के लिए गांगुली ने दर्शकों को क्रेडिट देते हुए कहा कि बगैर उनके ऐसा संभव नहीं था।