• शिक्षक स्व हृषीकेश यादव की स्मृति में आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा
• 13 मनीषियों को मिला गोरखपुर रत्न सम्मान
• शिक्षक स्व हृषीकेश यादव के नाम पर घोषित सड़क की पट्टिका का लोकार्पण
गोरखपुर । गोरखपुर के सुप्रख्यात गणित के शिक्षक स्व एच के यादव की तीसरी पुण्यतिथि पर आयोजित एक कार्यक्रम में शहर की 13 विभूतियों को गोरखपुर रत्न सम्मान से नवाज़ा गया। इस अवसर पर तुर्कमानपुर की एक सड़क को नगर निगम द्वारा स्व हृषीकेश यादव के नाम पर रखने की पट्टिका का अनावरण भी हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर डा मंगलेश श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षक स्व हृषीकेश यादव की स्मृति में यहाँ बड़ी संख्या में जिस तरह से शहर के गणमान्य व्यतियों की उपस्थिति हुई है वह स्वर्गीय श्री हृषीकेश यादव के समाज में योगदान को जताने वाली है। डा मंगलेश श्रीवास्तव ने कहा कि एक शिक्षक समाज को जितना देता है उसका ऋण कभी नहीं उतारा जा सकता।
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्व हृषीकेश यादव के अभिन्न मित्र और शिक्षक श्री हरिमोहन सहाय ने की, समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो हर्ष सिन्हा, डा आर एस प्रसाद एवं डा प्रियंका यादव ने भागीदारी की। कार्यक्रम का आरंभ स्व श्री हृषीकेश यादव जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पण से हुआ।
श्रद्धांजलि सभा में आये विशिष्ट व्यक्तियों ने स्व हृषीकेश यादव के साथ अपने भावुक संस्मरण साझा किए, जिनमे उनके सहकर्मी, मित्र एवं उनके शिष्य भी शामिल थे।
गायत्री यादव हृषीकेश यादव स्मृति ट्रस्ट की तरफ़ से चंद्रकांति रमावती महिला पी जी कॉलेज और गंगोत्री देवी महिला पी जी कॉलेज को सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन भेंट की गई ।
इस अवसर पर गोरखपुर शहर के 100 से ज़्यादा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे । सभी आगंतुकों का आभार ज्ञापन ट्रस्ट के संस्थापक इंजीनियर हृदयेश यादव द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर निम्न विभूतियों को गोरखपुर रत्न सम्मान प्रदान किया गया
• श्री राधेश्याम श्रीवास्तव – शिक्षक, भौतिक विज्ञान एवं पूर्व प्रधानाचार्य डी ए वी इंटर कॉलेज
• श्री प्रेम शंकर श्रीवास्तव – शिक्षक , रसायन विज्ञान महात्मा गांधी इंटर कॉलेज
• श्री कप्तान यादव – शिक्षक , भौतिक विज्ञान जुबली इंटर कॉलेज
• श्री प्रकाश चन्द्र तिवारी , शिक्षक ,विज्ञान जुबली इंटर कॉलेज
• श्री हरिमोहन सहाय , शिक्षक , रसायन विज्ञान ,मारवाड़ इंटर कॉलेज
• श्री अर्जुन कुमार ठकुराई, शिक्षक , जीव विज्ञान मारवाड़ इंटर कॉलेज
• श्री दयाशंकर श्रीवास्तव , शिक्षक, मारवाड़ इंटर कॉलेज
• श्री रामआश्रय यादव , अंतरराष्ट्रीय पहलवान एवं चेयरमैन भारतीय कुश्ती संघ
• डा वाई सी यादव , चिकित्सक
• डा वजाहत करीम , चिकित्सक
• प्रो शिराज़ वजीह , पर्यावरण विद्
• श्री महेश अश्क़ , साहित्यकार
• सुश्री प्रेम माया , अन्तराष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी, अर्जुन अवार्ड विजेता