Wednesday - 10 January 2024 - 7:17 AM

तो क्या गोवा में भी शिवसेना करेगी चमत्कार

पॉलिटिकल डेस्क

महाराष्ट्र की राजनीति में जो कुछ हुआ वह किसी चमत्कार से कम नहीं है। यहां की सियासत में विपरीत ध्रुवों का मिलन हुआ है, जो राजनीतिक पंडितों के लिए किसी अचंभे से कम नहीं था।

फिलहाल एक माह की जद्दोजहद के बाद आखिरकार महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की सरकार बन गई। सरकार बनने के बाद से शिवसेना का हौसला बुलंद है। महाराष्ट्र में जो कुछ हुआ था उसमें शिवसेना की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी। हर दिन यहां सियासी घटनाक्रम बदल रहा था लेकिन शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत अपने बयान पर डटे रहे। वह लगातार सरकार और शिवसेना का मुख्यमंत्री बनाने का दावा करते रहे और ऐसा हुआ भी।

महाराष्ट्र में मिली सियासी सफलता के बाद लगता है कि शिवसेना सांसद संजय राउत अब मिशन गोवा पर जुट गए हैं। दरअसल संजय राउत ने हाल में जो दावा किया है उसने गोवा में राजनीतिक उथल पुथल का संकेत दिया है।

पत्रकारों के साथ बाचतीत में शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने दावा किया है कि गोवा में एक नया राजनीतिक मोर्चा आकार ले रहा है। उन्होंने कहा कि गोवा फॉरवर्ड पार्टी के अध्यक्ष और गोवा के पूर्व सीएम विजय सरदेसाई 3 विधायकों के साथ शिवसेना के साथ गठबंधन कर रहे हैं। जल्द ही गोवा में भी आपको एक चमत्कार दिखाई देगा।

यदि संजय राउत के दावे पर विश्वास करें तो निश्चित रूप से 40 सदस्यों वाली गोवा विधानसभा के गणित को और रोचक बना सकता है। फिलहाल गोवा विधानसभा में 27 सीटों के साथ बीजेपी की सरकार है। वहीं पार्टी को तीन निर्दलीय प्रत्याशियों का भी समर्थन प्राप्त है। विजय सरदेसाई की गोवा फॉरवर्ड पार्टी के 3 विधायक हैं।

यह भी पढ़ें : न्यूजीलैंड की पीएम ने क्यों मांगी माफी

यह भी पढ़ें :  पद से हटते ही फडणवीस को पुलिस ने थमाया समन

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com