Sunday - 7 January 2024 - 9:17 AM

तो क्या मॉब लिंचिंग को लेकर उदासीन है केन्द्र सरकार

न्यूज डेस्क

देश में मॉब लिंचिंग की बढ़ती घटनाओं पर आखिरकार विपक्षी पार्टियां आवाज उठाने लगी हैं। इसे रोकने के लिए कानून बनाने की मांग उठने लगी है। बसपा प्रमुख मायावती ने जहां आज मॉब लिन्चिंग को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा तो वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने भी बड़ा बयान दिया है।

आए दिन देश के किसी न किसी राज्य से मॉब लिंचिंग की खबरें आ रही है। उत्तर प्रदेश हो या आसाम, हर जगह से मॉब लिंचिंग की खबरें आ रही है। आज बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा कि भाजपा सरकार की नीति की देन के कारण सर्वसमाज के लोग इसका शिकार हो रहे हैं।

उन्होंने शनिवार को ट्वीट किया कि ‘मॉब लिन्चिंग एक भयानक बीमारी के रूप में देश भर में उभरने के पीछे वास्तव में खासकर बीजेपी सरकारों की कानून का राज स्थापित नहीं करने की नीयत व नीति की ही देन है जिससे अब केवल दलित, आदिवासी व धार्मिक अल्पसंख्यक समाज के लोग ही नहीं बल्कि सर्वसमाज के लोग व पुलिस भी शिकार बन रही है।’

उन्होंने आगे लिखा कि ‘माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद केन्द्र को गम्भीर होकर मॉब लिन्चिग पर अलग से देशव्यापी कानून अब तक जरूर बना लेना चाहिये था लेकिन लोकपाल की तरह मॉब लिंचिग के मामले में भी केन्द्र उदासीन है व कमजोर इच्छाशक्ति वाली सरकार साबित हो रही है। ऐसे मे यूपी विधि आयोग की पहल स्वागतोग्य है।’

ज्ञात हो कि विधि आयोग के अध्यक्ष (सेवानिवृत्त)  मित्तल ने मॉब लिन्चिंग की रिपोर्ट के साथ तैयार मसौदा विधेयक उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष पेश किया है। इस 128 पन्नों की रिपोर्ट में प्रदेश में मॉब लिन्चिंग के अलग-अलग मामलों का जिक्र है। इसमें 2018 में सुप्रीम कोर्ट द्वारा की गई सिफारिशों के आधार पर कानून को तत्काल लागू करने की संस्तुति की गई है। आयोग ने रिपोर्ट में इस बात का खासतौर पर जिक्र किया है कि वर्तमान कानून मॉब लिन्चिंग से निपटने में सक्षम नहीं है। ऐसी दुस्साहसिक घटनाओं के लिए एक अलग कानून होना चाहिए।

दिल्ली नहीं, छोटे शहरों में डर : खुर्शीद

जुबिली पोस्ट हिंदी खब

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने मॉब लिंचिंग पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में ‘भीड़ की हिंसा’ से डर जैसा कोई माहौल नहीं है। उन्होंने ने कहा कि दिल्ली में हम रहते हैं, यहां काम करते हैं लेकिन उन्हें ऐसा नहीं लगता कि यहां लोगों को ‘मॉब लिंचिंग’ से डरने की स्थिति हो। हांलाकि उन्होंने छोटे शहरों और गांवों में ‘भीड़ की हिंसा’ का डर होने की बात जरूर कही।

गौरतलब है कि तबरेज अंसारी मॉब लिंचिंग कांड की पूरे देश में निंदा हुई थी। इसको लेकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा था। इस मॉब लिंचिंग की झारखंड की गलियों से लेकर संसद के पटल पर भी गूंजी। हालांकि पीएम मोदी ने भी तबरेज अंसारी के साथ हुई मॉब लिंचिंग की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की थी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com