Sunday - 7 January 2024 - 11:57 AM

… तो धोनी अभी खेलते रहेंगे

जुबिली स्पेशल डेस्क

महेंद्र सिंह धोनी काफी समय से क्रिकेट से दूर है। हालांकि आईपीएल के होने से धोनी एक बार फिर मैदान पर अपना जलवा दिखाते नजर आयेगे। माही के न खेलने पर उनके संन्यास की अटकले तेज हो गई थी। कहा जा रहा था कि माही किसी भी समय क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं लेकिन ये केवल कयास है।

ये भी पढ़े: किसने उठाया सचिन की काबिलियत पर सवाल

ये भी पढ़े: B’DAY SPL : वाकई ‘दीवार’ थी असरदार

धोनी आईपीएल में खेलना जारी रखेगे। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके)के लिए माही सबसे अहम खिलाड़ी है। टीम के सीईओ कासी विश्वनाथन ने माही को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि धोनी फिलहाल अगले दो साल कहीं नहीं जा रहे हैं।

उनका कहना है कि वो 2022 में भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खलते हुए नजर आ सकते हैं। बता दें कि माही पिछले साल विश्व कप के बाद से कोई भी मुकाबला नहीं खेला है। ऐसे में अब वो पूरी तरह फिट होकर मैदान में उतरेंगे। माही इस समय लगातार नेट पर पसीना बहा रहे हैं।

ये भी पढ़े: इक्कीसवीं सदी की चुनौतियों से निपटने में सक्षम है नई शिक्षा नीति

ये भी पढ़े: छात्रों-शिक्षकों और अधिवक्ताओं के लिए कांग्रेस का प्रदर्शन, रखी ये मांग

विश्वनाथन ने कहा कि हमें उन्हें (धोनी) लेकर कोई चिंता नहीं है। हमें उम्मीद है कि धोनी 2020 और 2021 के दोनों सीजन खेलेंगे और हो सकता है कि उससे अगला यानी 2022 का सीजन भी वह सीएसके के लिए खेलें। धोनी साल 2008 से ही चेन्नई के कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में टीम ने तीन बार आईपीएल और दो बार चैंपियंस लीग का खिताब अपने नाम किया है।

अब देखना होगा कि आईपीएल के बाद क्या धोनी भारतीय टीम में वापसी करते हैं या नहीं। हालांकि धोनी के न होने से केएल राहुल भारतीय टीम की विकेटकीपिंग कर रहे हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com