स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी में एक बार फिर स्नूकर और बिलियर्ड्स के बड़े खिलाडिय़ों का जमावड़ा लगने वाला है। मौका होगा क्यू स्र्पोटस एसोशिएशन के तत्वाधान में ऑल इंडिया स्नूकर और बिलियर्ड्स 24 नवम्बर लखनऊ में आयोजित होगा। खिताबी जंग लखनऊ गोल्फ क्लब में 27 नवम्बर को होगा। इस टूर्नामेन्ट का आयोजन प्वाइन्ट फॉम्रेट में न होकर टाइम फाम्रेट में होगा जिससे कि बड़े ब्रेक जो कि 300-400 प्वाइन्ट के देखे जा सकते हैं।
सारे लीग मैचों को दो घंटे की अवधि का रखा गया है। 23 वल्र्ड टाइटिल्स अपने नाम कर भारतीय क्यू जगत के गोल्डन ब्वाय पंकज आडवाणी, 08 बार के विश्व विजेता गीत सेठी, 02 बार के विश्व विजेता रूपेश शाह, धु्रव सितवाला 02 बार के एशियन बिलिर्यडस चैपिंयन, आलोक कुमार जो कि अकेले खिलाड़ी जिन्होंने स्नूकर बिलिर्यडस एवं पूल तीनों में नेशनल चैपपियन रहे हैं, ध्वज हरिया वर्तमान नेशनल नम्बर 02 जैसे कई चोटी के खिलाड़ी शिरकत करेंगे। उत्तर प्रदेश के कई बार के पूर्व चैपिंयन नितिन कोहली, वर्तमान चैपिंयन अक्षय कुमार, कनकन शमशी एवं गौरव नथानी समेत कई खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
तनुज कोहली सचिव लखनऊ क्यू स्र्पोटस एसोशिएशन ने अवगत कराया है कि यह पंकज आडवाणी की लखनऊ में दूसरी बार शिरकत करने आयेंगे। इससे पूर्व पंकज 2014 में नेशनल्स प्रतियोगिता में आये थे एवं स्नूकर में अपने कैरियर का उच्चतम 145 का ब्रेक स्कोर यही पर बनाया था। पहली बार पंकज और गीत सेठी लखनऊ में एक साथ टूर्नामेन्ट में अपनी उपस्थित दर्ज करेंगे। सभी खिलाडिय़ों एवं दर्शकों का लखनऊ क्यू स्र्पोटस एसोशिएशन स्वागत करती है। अधिक जानकारी के लिए गौरव नथानी को फोन कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।