Thursday - 11 January 2024 - 6:15 PM

जहांगीरपुरी में फिर बिगड़े हालात, RAF तैनात, 23 लोग गिरफ्तार

जुबिली न्यूज डेस्क

दिल्ली के जहांगीरपुरी में शनिवार को हनुमान जयंती के मौके पर हुई हिंसा के बाद सोमवार को एक बार फिर से पुलिसकर्मियों पर पथराव की खबर है।

बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस द्वारा एक महिला को पूछताछ के लिए ले जाने के दौरान यह पथराव किया गया। हालात को देखते हुए इलाके में रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) के साथ ही भारी पुलिस बल तैनात है।

एडिशनल डीसीपी मयंक बंसल ने पथराव को लेकर सवाल किए जाने पर कहा, “मैं स्थिति का जायजा लेने के बाद बता सकूंगा। ”

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस सोमवार को जहांगीरपुरी हिंसा के दौरान फायरिंग करता दिखे सोनू शेख की पत्नी से पूछताछ के लिए पहुंची थी, तभी अचानक वहां जमा हुई भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया।

यह भी पढ़ें :  सावधान! भारत में बढ़ी कोरोना की रफ्तार

यह भी पढ़ें :  यूपी के इस गांव में पांच साल से नहीं है बिजली फिर भी देना पड़ रहा बिल

यह भी पढ़ें :  अब इस राज्य में धर्म संसद में हिंदुओं से की गई अधिक बच्चे पैदा करने की अपील

इससे पहले दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने हिंसा को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा कि हिंसा रोकने की पूरी कोशिश की गई।

इस दौरान पुलिस कमिश्नर अस्थाना ने बताया कि अभी तक 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हिंसा में पुलिसकर्मी सहित 9 लोग घायल हुए हैं।

राकेश अस्थाना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि इलाके के सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर लिया गया है।

इस बीच जांच के लिए फॉरेंसिंक टीम भी सोमवार को जहांगीरपुरी पहुंची। इसके अलावा दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के अधिकारी भी मौके पर मौजूद थी।

यह भी पढ़ें :  महाराष्ट्र में लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल पर चल रहे विवाद को लेकर सरकार ने क्या कहा?

यह भी पढ़ें :  इस मामले में आजम खान को SC से मिली बड़ी राहत

यह भी पढ़ें :  WOW ! देने होंगे 5 सही जवाब और 15 हजार रुपये जीतने का सुनहरा मौका… जानें कैसे

राकेश अस्थाना ने कहा, “कुछ लोग सोशल मीडिया के जरिए शांति भंग करने की कोशिश कर रहे हैं। हम सोशल मीडिया पर करीबी नजर रखे हुए हैं और जो लोग भ्रामक जानकारी साझा करेंगे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। जनता को अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए।”

दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने कहा, “दोषी पाए जाने पर सभी के खिलाफ धर्म, जाति, समुदाय के भेदभाव के बिना कार्रवाई होगी।”

जहांगीरपुरी में 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के मौके पर शोभायात्रा के दौरान हिंसा हुई थी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com