Sunday - 7 January 2024 - 1:23 PM

श्वेता तिवारी को मिली बेटे की कस्टडी

जुबिली न्यूज डेस्क

टीवी अभिनेत्री श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली के बीच पिछले काफी समय से बेटे रेयांश की कस्टडी को लेकर विवाद चल रहा है। श्वेता लंबे समय से बेटे की कस्टडी को लेकर कानूनी लड़़ाई लड़ रही हैं।

फिलहाल श्वेता को बॉम्बे हाईकोर्ट से उन्हें बड़ी राहत मिली है। बेटे की कस्टडी श्वेता के पास ही रहेगी। रेयांश जन्म से ही उनके साथ रह रहे हैं। अदालत के इस फैसले के बाद अब एक्ट्रेस काफी खुश हैं।

कोर्ट ने खारिज की अर्जी

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अभिनव ने श्वेता के खिलाफ habeas corpus case भी फाइल की थी। उनका आरोप था कि श्वेता बेटे को उनसे दूर रखती हैं।

अभिनव कोहली का कहना था कि अपने काम के चलते श्वेता काफी बिजी रहती हैं। उनके पास बेटे के लिए समय नहीं है। लेकिन अदालत ने अभिनव की अर्जी को खारिज कर दिया और फैसला श्वेता के पक्ष में दिया।

यह भी पढ़ें :  कोरोना वैक्सीनेशन : यूपी का रिकॉर्ड सबसे खराब 

यह भी पढ़ें :   टाटा को मिली एयर इंडिया 

अदालत ने अपने आदेश में कहा कि अभिनव हफ्ते में एक बार दो घंटे के लिए बेटे रेयांश से श्वेता की बिल्डिंग के एरिया में मिल सकते हैं। वहां परिवार के सदस्यों की मौजूदगी भी रहेगी। साथ ही रोज 30 मिनट वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात कर सकते हैं।

अदालत के फैसले से श्वेता तिवारी काफी खुश हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया से श्वेता ने कहा, ‘मैं यही चाहती थी और ईमानदारी से कहूं तो फैसले से संतुष्ट हूं।’

यह भी पढ़ें : परमबीर सिंह के बारे में एजेंसियों के पास नहीं है कोई जानकारी

यह भी पढ़ें : बैंक से लेकर रोजमर्रा से जुड़े कई नियम आज से रहे बदल, जानिए आप पर क्या होगा असर?

यह भी पढ़ें :  …तो कैप्टन अमरिंदर सिंह बनायेंगे नई पार्टी!

श्वेता ने आगे कहा, ‘पिछले दो सालों में मैं जहां भी गई अभिनव मेरा पीछा करता था। दिल्ली हो या पुणे, जहां भी मैं रेयांश के साथ अपने शो के लिए जाती वह हंगामा करता। यह मेरे और मेरे बच्चे के लिए मानसिक रूप से थका देने वाला था। वह यहीं पर नहीं रुकता कभी-कभी तो वह मेरे दरवाजे पर आ जाता।’

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com