न्यूज डेस्क
शिवपाल सिंह यादव ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) का आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारा घोषणा पत्र देश को नई दिशा देगा। इस दौरान शिवपाल ने कहा जस्टिश रंगनाथ मिश्र और सच्चर कमेटी की सिफारिशों को लागू करेंगे। साथ ही नए उद्योगों की स्थापना करेंगे। शिवपाल यादव ने अपने घोषणा पत्र में किसानों का खास ख्याल रखा है। उन्होंने कहा कि राष्टï्रवाद व समाजवाद के नाम पर फैलाए जा रहे व फैलाये गए भ्रम से भी पीएसपी लड़ी है, लड़ रही है और सदैव लड़ती रहेगी। उन्होंने किसानों के लिए कई बाते अपने घोषणा पत्र में कही है। शिवपाल ने कहा कि मंडियों का आधुनिकीकरण एवं मंडियो को सुविधा युक्त किया जाएगा। इतना ही नहीं किसानों के लिए सिंचाई व्यवस्था मुफ्त की जाएगी। इसके साथ ही नहरों की टेल तक पानी पंहुचाया जाएगा और नलकूपों की व्यवस्था की जाएगी। शिवपाल ने उर्दू को लेकर भी बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि न्याययिक सेवाओं में उर्दू को वापस बहाल किया जाएगा। दरगाह एक्ट बनाकर लागू करना है ताकि दरगाहों एक्ट बनाकर लागू करना ताकि दरगाहों पर अवैध कब्जों पर अंकुश लगाया जाए। शिवपाल ने यह भी कहा कि प्रत्येक गरीब परिवरा को बिना किसी वर्ण भेद के दो कमरे का मकान मुफ्त दिया जाएगा। वहीं बीस सालों से संविदा पर कार्य कर रहे सभी संविदा कर्मियों जैसे शिक्षा मित्रों व दूसरे संविदा कर्मियों का समायोजना किया जाएगा।