Sunday - 7 January 2024 - 5:59 AM

राणे vs उद्धव! शिवसैनिकों ने इसलिए लगाया राणे से जुड़े ‘मुर्गी चोर’ वाला बैनर

नारायण राणे ने कहा था, ‘ये शर्मनाक है कि मुख्यमंत्री को ये नहीं पता कि हमें आजाद हुए कितने साल हो गए. अपने भाषण के दौरान उन्होंने पीछे मुड़कर अपने सहयोगी से पूछा था. अगर मैं वहा होता तो उन्हें जोरदार थप्पड़ मारता..’ इस बयान के लिए राणे के खिलाफ चार अलग-अलग थानों में एफआईआर दर्ज की गई है. जिसके बाद आज नासिक पुलिस उनकी गिरफ्तारी करने की तैयारी कर रही है

जुबिली स्पेशल डेस्क

मुंबई। केंद्रीय मंत्री नारायण राणे द्वारा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को थप्पड़ मारने से जुड़े कथित बयान पर अब बवाल होता नजर आ रहा है। मामला अब ज्यादा तूल पकड़ रहा है।

आलम तो यह है कि शिवसेना ने अब केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता नारायण राणे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और नासिक समेत मुंबई, अमरावती, रत्नागिरी समेत कई शहरों में नारायण राणे के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है।

जानकारी यहां तक मिल रही है इस मामले में नारायण राणे गिरफ्तारी की नौबत आ सकती है। नासिक पुलिस नारायण राणे की गिरफ्तारी करने की तैयारी में जबकि मुंबई की सडक़ों पर शिवसैनिक उतर आए है और राणे की गिरफ्तारी के लिए आवाज उठा रहे हैं।

सांगली में शिवसैनिकों ने राणे से जुड़े पोस्टर पर कालिख फेंकी, जबकि दादर में उन्हें मुर्गी चोर बताने से जुड़ा एक बैनर भी लगवाया। बता दें कि करीब पांच दशक पहले चेंबूर में राणे ‘पॉल्ट्री’ की दुकान चलाते थे।

दूसरी ओर उनके बेटे और विधायक नितेश राणे ने महाराष्ट्र पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है और कहा है कि रत्नागिरी के पास उन्हें रोका गया, पुलिस ने उन्हें पीटने की धमकी दी है।

नारायण राणे ने क्या कहा

राणे ने रायगढ़ जिले में सोमवार को ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के दौरान कहा था, ‘‘यह शर्मनाक है कि मुख्यमंत्री को यह नहीं पता कि आजादी को कितने साल हुए हैं। भाषण के दौरान वह पीछे मुड़ कर इस बारे में पूछते नजर आए थे। अगर मैं वहां होता तो उन्हें एक जोरदार थप्पड़ मारता।

उधर एनसीपी के नेता नवाब मलिक ने ठाकरे पर राणे की टिप्पणी को समूचे महाराष्ट्र का अपमान बताया है और आरोप लगाया कि जैसे बंगाल में हुआ, बीजेपी यहां भी वही करना चाहती है।

बता दें कि महाराष्ट्र की महा विकास अघाड़ी सरकार है। हालांकि इस सरकार को लेकर कई तरह सवाल उठते रहे हैं। कहा जा रहा है कि महाराष्ट्र की महा विकास अघाड़ी सरकार में दरार आ गई और ये किसी भी दिन गिर सकती है। हालांकि अभी तक ऐसा कुछ भी नहीं है। सरकार अच्छी चल रही है और मजबूत नजर आ रही है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com