पीएम पद के साथ बांग्लादेश छोड़कर अवामी लीग की नेता शेख हसीना इंडिया पहुंच गई हैं. ऐसा बताया गया कि वह दिल्ली से सटे गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर उतरी हैं.
सूत्रों की मानें तो उन्होंने यहां रहने के लिए शरण तो नहीं मांगी है पर वह कुछ समय तक भारत में जरूर रहेंगी. वह यहां से लंदन (यूके) के लिए रवाना हो सकती हैं.
ममता तैयार, बंगालियों से की यह अपील
बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “मेरी अपील है कि आप बंगाल में शांति बनाए रखें. किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें. यह दो देशों के बीच का मामला है. केंद्र सरकार जो भी फैसला लेगी, हम उसका समर्थन करेंगे.”